Beautiful Hairstyles by Akshara Gowda: अपने साड़ी लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आप एक्ट्रेस अक्षरा गौड़ा जैसी नई-नई हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
13 April, 2025
Beautiful Hairstyles by Akshara Gowda: आप भी साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल बनाएं, इस सवाल को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं? ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज आपके लिए एक्ट्रेस अक्षरा गौड़ा के खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप उनसे आइडिया लेकर अपनी साड़ियों के साथ नई-नई हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं.

मैसी बन
आज कल मैसी हेयर बन काफी ट्रेंड में है. आप भी अक्षरा गौड़ा की तरह अपनी साड़ी के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल बनाकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

माथापट्टी हेयरस्टाइल
सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी अपने लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आपको बढ़िया हेयरस्टाइल की जरूरत होगी. इसके लिए आप अक्षरा जैसी माथापट्टी हेयरस्टाइल का ऑप्शन चुन सकती हैं.

वेवी हेयरस्टाइल
जब आपके पास तैयार होने का ज्यादा समय ना हो तब आप अक्षरा गौड़ा जैसे खुले बाल भी रख सकती हैं. साड़ी के साथ ये लड़कियों की फेवरेट हेयरस्टाइल होती है.
यह भी पढ़ेंः गजब की परांदा हेयरस्टाइल्स जिससे आपका पंजाबी लुक बना जाएगा एकदम हटके

लो बन
पेस्टल कलर की प्रिंटेड साड़ी में अक्षरा गौड़ा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के साथ सेंटर पार्टेड लो बन बनाया. आप भी इस तरह की हेयरस्टाइल में बहुत प्यारी लगेंगी.

सॉफ्ट कर्ल
व्हाइट कलर की साड़ी को अक्षरा ने कंट्रास्ट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. गोल्ड जूलरी और सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर ने एक्ट्रेस के लुक को कम्पलीट किया.

बन विद गजरा
साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए आप अक्षरा गौड़ा की तरह गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं. इस तरह आप किसी भी साड़ी में एलिगेंट लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन साड़ियों के साथ खूब जचेंगे Hebah Patel के स्टेटमेंट इयररिंग, आप भी करके देखें ट्राई