US-Iran Nuclear Talks : न्यूक्लियर बम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच रोम में बातचीत हुई है. इसी बीच ईरानी विदेश मंत्री का कहना है कि वार्ता शानदार माहौल में हुई है और आगे बढ़ाई जा सकती है.
US-Iran Nuclear Talks : ईरान और अमेरिका के बीच जारी परमाणु हथियार को लेकर बातचीत की शुरुआत रोम में हुई, लेकिन यह चर्चा दोनों देशों के बीच आम देशों से थोड़ी अलग हटकर है. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल एक ही दूतावास में मौजूद थे लेकिन अलग-अलग कमरे में जाकर संवाद का सिलसिला शुरू हुआ. इसी बीच दोनों पक्षों ने शनिवार को हुई वार्ता को रचनात्मक और शानदार बताया है. एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि रोम में वार्ता के दौरान एक सयम पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची (Abbas Araghchi) ने आमने-सामने नहीं आए और ओमान के विदेश मंत्री बद्र बिन हमद अल-बुसैदी दोनों पक्षों की बातें एक-दूसरे के पास पहुंचाते रहे.
शानदार माहौल में दोनों पक्षों में वार्ता
वहीं, 26 अप्रल, 2025 को ओमान में एक फिर बातचीत से पहले अरागची ने कहा था कि आने वाले समय में तकनीकी स्तर पर बातचीत होगी. दूसरी तरफ विशेषज्ञों का मानना है कि संवाद का सिलसिला शानदार रहा है और आने वाले वक्त में यह बेहतर हो सकता है. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चेतावनी दी है कि अगर वार्ता किसी खास मुद्दे पर नहीं पहुंचती है तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि राजनयिक बैठक पर चर्चा की है और दोनों पक्षों ने अप्रत्यक्ष रूप से हुई चर्चा में काफी प्रगति हुई है. दूसरी तरफ अरागची ने ईरानी टेलीविजन को बताया कि बातचीत काफी शानदार माहौल में संपन्न हुई है और आने वाले वक्त में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ सकता है.
दोनों देशों के बीच अगली मुलाकात ओमान में होगी
बताया जा रहा है कि दोनों देशों के विशेषज्ञों के बीच बातचीत 26 अप्रैल, 2025 को ओमान में होगी. फिलहाल, पहली मुलाकात के बाद अमेरिका ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही कोई समझौता करना चाहते हैं और समझौता नहीं होने को लेकर तेहरान सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दे डाली है. इसी बीच ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि यह दोनों के बीच वार्ताएं गति पकड़ रही हैं और अब असंभव भी संभव है. इसके अलावा उन्होंने एक अलग पोस्ट में ओमान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष के बीच एक ऐसे समझौते की तलाश में बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं जो यह सुनिश्चित करें कि ईरान परमाणु हथियारों और प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त हो.
यह भी पढ़ें- चीन: दुनिया में पहली बार दौड़ में शामिल हुआ रोबोट, साथ-साथ दौड़ा मानव धावकों के साथ, किया स्वागत