08 March 2024
रामायण पार्ट 1 में दिखाई जाएगी बस इतनी सी कहानी
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणबीर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। नितीश तिवारी इस फिल्म को 3 भागों में बनाएंगे। रामायण के हर पार्ट के लिए स्टोरी को हिस्सों में बांटा गया है। पहले भाग में अयोध्या में भगवान राम के परिवार और सीता के साथ उनका विवाह से 14 साल के वनवास की स्टोरी दिखाई जाएगी। रामायण के पहले पार्ट की कहानी का अंत सीता हरण के साथ होगा।
पहला पार्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीश तिवारी की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट को लेकर राव नवमी के मौके पर अनाउंसमेंट होगी। अब तक फिल्म के लिए केवल रणबीर कपूर और साई पल्लवी का नाम ही फाइनल हुआ है। हालांकि, सनी देओल का नाम भगवान हनुमान के किरदार को लेकर चर्चा में था। लेकिन मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कंफर्म नहीं किया है।
दूसरा पार्ट
मेकर्स ‘रामायण’ बनाने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। इसी वजह से फिल्म को लेकर खास तैयारियां हो रही हैं। वहीं, बात करें रामायण के दूसरे पार्ट की तो इसमें हनुमान जी और लक्ष्मण की मुलाकात होगी। इसके अलावा राम जी से वानर सेना का मिलना और रामसेतु बनने की कहानी भी दूसरे पार्ट में दिखाई जाएगी। फाइनल पार्ट में राम जी और रावण का युद्ध और भगवान का अयोध्या वापस लौटना दिखाया जाएगा। फिल्हाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Nitesh Tiwari की ‘रामायण’ पर पहली बार तोड़ी Ranbir Kapoor ने चुप्पी