Rajkummar Rao’s Maalik: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं.
25 April, 2025
Rajkummar Rao’s Maalik: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म ‘मालिक’ जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में राजकुमार पहली बार एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं. ‘मालिक’ की नई रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसकी घोषणा की है. पुलकित के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म इससे पहले 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी.
मालिक की नई रिलीज डेट
टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ‘मालिक’ (Maalik) को लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैपशन लिखा- ‘रौब और रुतबे के साथ, मालिक का होगा राज. 11 जुलाई से आ रहा है मालिक, सिर्फ सिनेमाघर में.’ यानी ये फिल्म इसी साल 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः Weekend Entertainment : इस वीकेंड फैमिली के साथ बिताएं समय, एक्शन के साथ करें दिन की शुरुआत
राजकुमार ने भी शेयर की डेट
राजकुमार राव ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर मालिक की नई रिलीज डेट शेयर की. बात करें मालिक के डायरेक्टर पुलकित की तो इससे पहले वो भूमि पेडनेकर स्टारर इन्वेस्टिगेशन ड्रामा ‘भक्त’ और प्रतीक गांधी की ‘डेढ़ बीघा जमीन’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
अपकमिंग फिल्म
मालिक से पहले राजकुमार राव फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक कॉमडी फिल्म है जिसमें उनके साथ वामीका गब्बी भी लीड रोल में हैं. मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’ अगले महीने 9 तारीक यानी 9 मई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कहानी टाइम लूप की है जिसकी वजह से दूल्हे यानी राजकुमार राव की शादी की डेट को बार बार एक दिन पीछे कर दिया जाता है. वामिका गब्बी और राजकुमार राव के अलावा ‘भूल चूक माफ’ में रेवती, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, संजय मिश्रा, सीमा पहवा और सादिया जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा राजकुमार के पास हंसल मेहता की ‘स्वागत’ है, विवेक दास सोनी की ‘टोस्टर’ जैसी फिल्में भी हैं.
यह भी पढ़ेंः मोबाइल नहीं, अब ये मूवीज बदलेंगी बच्चों की दुनिया-सीखें, सोचें और सपने देखें इन 5 शानदार फिल्मों के साथ!