Rohit Sharma Video Viral : रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक युवा बल्लेबाज को तकनीक सीखा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या होती है.
Rohit Sharma Video Viral : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसको LSG ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा LSG के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद से बातचीत कर रहे हैं जिसमें वह बैट्समैन को बल्लेबाजी के लिए टिप्स दे रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज को बैटिंग के लिए कई सारी टिप्स सीखा रहे हैं. बता दें कि यह वीडियो दोनों टीमों की तरफ से वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान सामने आया है.
पैर चलाने का दिया मंत्र
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अब्दुल समद को मानसिक रूप से मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही वह बता रहे हैं कि एक युवा बल्लेबाज को हमेशा भरोसा रखना चाहिए और मौजूदा परिस्थिति को भांपने के बाद अपने बल्लेबाजी करनी चाहिए. वायरल वीडियो में रोहित कहते हुए दिख रहे हैं कि अपने पैरों से मारने की कोशिश कर, इसे वाले से भी और दूसरे वाले से भी. उन्होंने असद से कहा कि मैं क्या कहना चाहता हूं यह तू समझ रहा है न? उन्होंने कहा कि आज ह्यूमिडिटी ज्यादा है तो मॉइस्चर ज्यादा रहेगा. इसलिए जब ह्यूमिडिटी कम रहता है तो हवा चलता है, अब मैच शुरू होने के बाद पता चलेगा कि पिच कैसा काम कर रहा है.
Keeping it 𝘴𝘵𝘳𝘢𝘪𝘨𝘩𝘵 & 𝘴𝘪𝘮𝘱𝘭𝘦 💯 pic.twitter.com/7EdizTC1EF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 25, 2025
अपने दिमाग का करना चाहिए इस्तेमाल
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि इधर आकर उधर पैर कैसे मारता हूं यह तेरे लिए शॉट है. लीव नहीं, थोड़ा इधर-उधर होने के बाद बैट गेंद की तरफ बढ़ा दिया और साथ ही जो भी तेरे पास टेक्निक वह एक समय के लिए काम आती है लेकिन कुछ समय बाद टेक्निक घर पर छूट जाती है. हिटमैन ने कहा कि माना मैं तेरे जैसा और तू मेरा जैसा नहीं खेल सकता है. लेकिन जब हम एक-दूसरे की तकनीक देखते हैं और बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं तो पूरी जिंदगी भी चाहकर शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है दिमाग वह आपकी स्थिति के अनुरूप आपकी बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर करता है और जो भी परिस्थितियों को देखते हुए बल्लेबाजी करता है वह एक दिन रन बनाने में सबसे आग चला जाता है. बता दें कि मुंबई इंडियंस लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी जहां पर MI इस मैच को जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा देगी. इस में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह अंतिम चरण में प्ले ऑफ के लिए खुद को मजबूत स्थिति में रखेगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच पैट कमिंस की वाइफ को लगा झटका; खोई जान से भी प्यारी वस्तु; नकद इनाम का किया एलान