Pakistan International Airlines: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेचने की कोशिशें वर्षों से जारी हैं. अब सरकार ने इसे पूरी तरह निजी हाथों में देने का फैसला किया है और निवेशकों को नए ऑफर्स दिए हैं.
26-04-2025
Pakistan International Airlines: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA), जो कभी देश की प्रतिष्ठित सरकारी एविएशन कंपनी थी, अब लगातार घाटे और कर्ज़ में डूबी हुई है. इसे बेचने की कोशिश सरकार कई वर्षों से कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस खरीदार नहीं मिला. दो बार की असफल कोशिशों के बाद अब सरकार ने रणनीति बदलते हुए बड़ा कदम उठाया है. नई योजना के तहत PIA को खरीदने वाली कंपनी को इसमें 100% हिस्सेदारी दी जाएगी, जिससे उसे पूरा नियंत्रण मिलेगा. इसके साथ ही सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए टैक्स में छूट, कानूनी सुरक्षा, और आर्थिक सहयोग जैसे कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की है. बोली लगाने की अंतिम तारीख 3 जून 2025 तय की गई है और नीलामी इसी साल के अंत तक कराई जाएगी. इस बार सरकार को उम्मीद है कि नए नियमों और ऑफर्स के चलते अधिक बोलीदाता आकर्षित होंगे और PIA को नया जीवन मिल सकेगा.
कई सालों से बेचने की कोशिशें नाकाम
पाकिस्तान की सरकारी एविएशन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेचने की कोशिश सरकार लंबे समय से कर रही है. यह कंपनी कभी भारत की सरकारी एयर इंडिया की तरह काम करती थी. लेकिन बीते वर्षों में लगातार घाटे और कर्ज़ में डूबी इस कंपनी को खरीदार नहीं मिल पाए. अब सरकार ने PIA को पूरी तरह निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जो भी कंपनी PIA को खरीदेगी, उसे इसमें 100% हिस्सेदारी और पूर्ण नियंत्रण मिलेगा. बोली लगाने की अंतिम तिथि 3 जून 2025 तय की गई है, जबकि नीलामी अक्टूबर और दिसंबर 2025 के बीच कराई जाएगी.

दो बार फेल हो चुकी है बिक्री प्रक्रिया, खरीदारों को नहीं भाए थे शर्तें
पाकिस्तान सरकार ने इससे पहले दो बार इस एयरलाइन को बेचने की कोशिश की, लेकिन दोनों बार उसे निराशा हाथ लगी. पहली बार अक्टूबर 2024 में जब कंपनी को नीलामी के लिए पेश किया गया, तब सिर्फ एक बोली आई थी, जो मात्र $36 मिलियन की थी. यह रकम सरकार की तय कीमत $305 मिलियन से काफी कम थी. उस समय निवेशकों ने PIA के पुराने कर्ज़, टैक्स देनदारियों और अन्य कानूनी अड़चनों के चलते रुचि नहीं दिखाई. यही कारण रहा कि सरकार को फिर से रणनीति बदलनी पड़ी.
नए ऑफर्स और नियमों के जरिए निवेशकों को लुभाने की कोशिश
PIA को अधिक आकर्षक बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने निवेशकों को कई तरह के ऑफर्स देने की घोषणा की है. इनमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि नई एयरक्राफ्ट को लीज पर लेने या खरीदने पर लगने वाला 18% जनरल सेल्स टैक्स (GST) माफ किया जाएगा. इसके अलावा सरकार कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद देगी और कुछ टैक्स व कानूनी मामलों में निवेशकों को सुरक्षा भी देगी. साथ ही बोली लगाने के नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब एयरलाइन कंपनियों के साथ-साथ गैर-एयरलाइन कंपनियां भी बोली लगा सकती हैं, बशर्ते कि उनकी सालाना आय कम से कम 200 अरब रुपये हो और वे ऑडिट किए गए वित्तीय रिकॉर्ड के जरिए यह साबित कर सकें.
यह भी पढ़े: पहलगाम हमले के बाद एक्शन मोड में दिखी आर्मी; आंतकियों के घरों को बनाया निशाना; अभियान जारी