RBI MPC Results : RBI के एमपीसी की बैठक के नतीजे आज आ गए हैं. इस दौरान रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है.
RBI MPC Results : RBI की MPC यानी मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की तीन दिनों की बैठक सोमवार से शुरू हुई थी जिसके नतीजे आज आ गए हैं. इसके लिए आज RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने 10 बजे जानकारी साझा की है. इस दौरान रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है. इसके चलते होम लोन समेत सभी तरह के लोन की किस्त में आम जनता को राहत मिलेगी.
साल 2026 की यह पहली बैठक
ये साल 2026 की पहली बैठक है. ऐसे में जहां एक तरफ ट्रंप के टैरिफ से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि RBI रेपो रेट में कटौती कर सकता है. बता दें कि केंद्रीय बैंक हर दो महीने में मौद्रिक समिति की बैठक करता है. इस बार इसकी शुरुआत 7 अप्रैल यानी सोमवार से की गई थी जिसके नतीजे आज आ गए हैं.
रेपो रेट में कटौती
बैंक ऑफ अमेरिका (BOFA) ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को देखते हुए केंद्रीय बैंक लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती करते हुए बड़ी राहत दी है.
क्या होता है रेपो रेट?
यहां आपको बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है. इसके कम होने से आपके होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की किस्त भी कम होती है. हालांकि, इसका असर बैंकों के फंड की लागत पर थोड़ा देर से होगा. इसकी एक वजह ये भी है कि लोग अब ज्यादा शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं और बचत खाते से पैसे निकालकर FD में डाल रहे हैं.
5 साल बाद हुई थी कटौती
यहां आपको बता दें कि इसके पहले फरवरी के महीने में हुई MPC की बैठक में बड़ा फैसला लिया था. करीब 5 साल के बाद रेपो रेट में कटौती की थी और इसे 25 बेसिस पॉइंट घटा दिया था जिसके बाद से रेपो रेट घटकर 6.25 फीसदी हो गया था. इसके पहले साल 2020 में रेपो रेट घटाया गया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की तरफ से फिर मिलेगा झटका, फार्मा कंपनियां पर भी लगेगा टैरिफ; भारत पर दिखेगा असर