Kunal Kamra Controversy : कॉमेडियन की तरफ से एकनाथ शिंदे पर कमेंट करने के बाद रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब को नुकसान पहुंचाया था. इस मामले पर अब डिप्टी सीएम की भी टिप्पणी सामने आई है.
Kunal Kamra Controversy : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Stand-up Comedian Kunal Kamra) के तंज की तुलना सुपारी (ठेका) लेने से की है. उन्होंने कहा कि जब किसी पर तंज किया जाए तो उसमें शिष्टाचार होना चाहिए अन्यथा क्रिया प्रतिक्रिया का कारण बनती है. शिंदे ने बताया कि देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन यह एक सीमा तक ही होनी चाहिए. कॉमेडियन कामरा की टिप्पणियों पर एकनाथ शिंदे की पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है.
शिंदे को बताया था गद्दार
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस बात पर कोई ध्यान केंद्रित नहीं करता है कि वह क्या बोलते हैं क्योंकि उनका काम उनके लिए बोलता है. बता दें कि 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में उपमुख्यमंत्री के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. कुणाल कामरा ने पॉपुलर मूवी ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने की पैरोडी की थी जिसमें जाहिर तौर पर शिंदे को गद्दार बताया था. उन्होंने शिवसेना और एनसीपी में टूट को लेकर व्यंग्य तैयार किए थे.
स्वतंत्रता की कुछ सीमाएं होती हैं
कॉमेडियन की तरफ से एकनाथ शिंदे पर कमेंट करने के बाद रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब को नुकसान पहुंचाया था जहां पर कामरा का शो हुआ था. इस पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होने के बाद भी उसकी कुछ सीमाएं होती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं. लेकिन मैं किसी के घर या शो में तोड़फोड़ करने का समर्थन नहीं करता हूं. लेकिन इस व्यक्ति ने भारत के सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री और अर्नब गोस्वामी पर भी टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें- UP: लखनऊ में फूड प्वॉयजनिंग से चार बच्चों की मौत, अफसरों ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर शुरू की जांच