Blouses Pair with Tissue Silk Saree: आज हम आपके लिए ऐसा ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप टिश्यू साड़ी के साथ पहनकर किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
20 February, 2025
Blouses Pair with Tissue Silk Saree: टिश्यू साड़ी काफी वक्त से ट्रेंड में हैं. अक्सर हम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर मॉडल्स तक को टिश्यू साड़ी पहने हुए देखते हैं. टिश्यू साड़ियां अब हर लड़की की पहली पसंद बनती जा रही है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आज आपके लिए कुछ खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन का कलेक्शन लेकर आए हैं. ऐसे ब्लाउज आपकी टिश्यू साड़ियों को डिजाइनर लुक देने का काम करेंगे.

बंद गला ब्लाउज
ग्रीन कलर की प्रिंटेड टिश्यू साड़ी को एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर ने एक फुल स्लीव बंद गला ब्लाउज के साथ कैरी किया. मैचिंग झुमका, मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.

वी नेक ब्लाउज
हिना खान ब्राउन कलर की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मैचिंग वी नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया. खुले बाल, चोकर हार और परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.

नेट ब्लाउज
टिश्यू साड़ी पहनकर आपको क्लासी लुक मिलेगा. आप भी जान्हवी कपूर की तरह अपनी साड़ी को नेट स्लीव देखकर स्टाइलिश लुक हासिल कर सकती हैं. एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ेंः ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं Huma Qureshi के ये ब्लाउज डिजाइन, आप भी डालें एक नजर

स्लीवलेस ब्लाउज
गोल्डन बॉर्डर वाली टिश्यू साड़ी में जान्हवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को बॉर्डर से मैच करते हुए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. माथे पर बिंदी, खुले बाल, लाइट जूलरी और मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया.

हॉल्टर ब्लाउज
गोल्डर कलर की टिश्यू सिल्क साड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है जिसे उन्होंने हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया था. आप भी इस साड़ी में उनकी खूबसूरती से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.

डोरी ब्लाउज
एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला भी टिश्यू सिल्क साड़ी पहनना पसंद करती हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को स्लीवलेस डोरी वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह के ब्लाउज के साथ साड़ी में स्टाइलिश लुक हासिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन लुक के लिए कुछ इस तरह सिलवाएं साड़ी का ब्लाउज, हर बार लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा