Breakfast Recipe: गर्मियों में आप लाइट ब्रेकफास्ट करना पसंद करते हैं. ऐसे में पोहा सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में अगर आप एक जैसा पोहा खाकर बोर हो चुके हैं तो हम पोहा के नए रेसिपी लेकर आए हैं.
Breakfast Recipe: नाश्ते में हर किसी को पोहा पसंद होता है. अकसर सुबह के समय ब्रेकफास्ट में पोहा ही बनाया जाता है. ये स्वादिश्ट के साथ-साथ काफी हेल्दी होते हैं. लेकिन अगर आप एक ही तरह के पोहा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए
हम पोहा के नए रेसिपी लेकर आए हैं. ऐसे में अगर आप अपने इन रेसिपी को ट्राई करेंगी तो आपके मुंह का जायका बदलेगा और आपकी खूब तारीफ होगी.
कोलाचे पोहा

इस पोहे का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. इसे बनाने के लिए नारियल का दूध, गुड़ और इमली का गूदा जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. ये बनाने में भी काफी आसान होते है और स्वाद में कमाल लगते हैं.
मेदु वड़ा पोहा

मेदु वड़ा पोहा बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को मैश करके उसमें सारे मसाला को डाल कर फ्राई कर लें. इस तरह के ब्रेकफास्ट बच्चों को खूब पसंद आते हैं. इसे आप नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं.
दोई चिरे

इ तरह के पोहे को बंगाली स्टाइल में बनाया जाता है. दोई चिरे को बनाने के लिए दही का यूज किया जाता है और गर्मियों में दही आपकी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
दडपे पोहा

दडपे पोहा को महाराष्ट्र में खूब पसंद किया जाता है. इसे बनाया भी महाराष्ट्रीयन तरीकें से ही जाता है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और ये खाने में भी कमाल के होते हैं.
पोहा कटलेट

ब्रेकफास्ट में आप पोहा के कटलेट भी बना सकते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी को इसका स्वाद अच्छा लगता है. ये आपके पेट को कुछ समय तक फुल रखेगा और गर्मी में ज्यादा खाने से भी रोकेगा.
यह भी पढ़ें: Detox Drinks In Summers : धूप की वजह से मुरझा गया है चेहरा तो इन Detox ड्रिंक्स का करें सेवन