Earrings for Ethnic Outfits: आज आपके लिए एथनिक वियर के साथ पहनने के लिए खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लाए हैं. इनके साथ आपका लुक और निखर जाएगा.
26 April, 2025
Earrings for Ethnic Outfits: लड़कियां एथनिक वियर यानी सूट-साड़ी और लहंगे खरीदने में लाखों रुपये तक खर्च कर देती हैं. वेडिंग सीजन में तो एथनिक वियर बेचने वालों की लौटरी ही लग जाती है. ऐसे में सिर्फ कपड़ों की खरीदारी ही नहीं होती, बल्कि जूलरी भी खूब बिकती है. अगर आप भी अपने एथनिक वियर के साथ पेयर करने के लिए बढ़िया जूलरी की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर हैं. आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर सबसे खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लाए हैं. इस तरह के इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी और लहंगा लुक को बेस्ट बना देंगे.

हाथ का डिजाइन
करीना कपूर का ये रानी कलर सूट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने अपने गुलाबी सूट के साथ हाथ डिजाइन वाले इयररिंग के साथ पेयर किया था.

बाहुबली झुमके
लाल रंग के अनारकली सूट में रश्मिका मंदाना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को और स्टनिंग बनाने के लिए सूट के साथ बाहुबली झुमके पहने.

डायमंड स्टड
खुशी कपूर का पेस्टल कलर लहंगा किसी भी संगीत या फिर शादी फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने फ्लोरल डिजाइन डायमंड स्टड्स के साथ लहंगे को स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः आपके लुक को क्लासी बना देंगे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन, साड़ी और लहंगे में लगेंगी कृति सेनन से भी ज्यादा हॉट

मीनाकारी झुमकी
मीनाकारी झुमकी भी इन दिनों काफी डिमांड और ट्रेंड में हैं. खुशी कपूर ने अपनी डिजाइनर साड़ी को ग्रीन कलर की मीनाकारी झुमकी के साथ एक्सेसराइज किया.

सॉलिटेयर
अगर आपके पास खूब सारा पैसा है तो फिर असली सॉलिटेयर इयररिंग्स खरीद सकती हैं. नहीं तो इस तरह के रेप्लिका इयररिंग्स के साथ भी अनन्या पांडे जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

झुमकी विद हेयर चेन
करिश्मा कपूर स्टाइल के मामले में कभी गलत नहीं होतीं. यहां उन्होंने एक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को गोल्डन झुमकी के साथ स्टाइल किया, जिनमें हेयर चेन लगी हुई थी.

डायमंड झुमकी
जान्हवी कपूर ने अपने साउथ इंडियन लुक को कम्पलीट और परफेक्ट टच देने के लिए डायमंड झुमकी का सहारा लिया. आप भी अपने शाइनी आउटफिट में इस तरह थोड़ा और ग्लिटर जोड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः प्लाजो व्लाजो छोड़ों और सूट के साथ पहनों ये स्टाइलिश बॉटम, लेटेस्ट डिजाइन से लुक में दिखेगा दम