यह विवाद तब शुरू हुआ जब सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मी नजर दौलत खान ने रेलवे स्टेशन के परिसर में खड़ी एक कार के अंदर युवाओं के एक समूह को शराब पीने से मना किया.
Bhopal: मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन परिसर में युवकों ने जीआरपी कर्मी को पीट दिया. युवक शराब पी रहे थे, जब जीआरपी ने ऐसा करने से रोका तो युवक आक्रोशित हो गए औरजीआरपी कर्मी को जमकर पीट दिया. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भोपाल के आधुनिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के परिसर में खड़ी एक कार के अंदर युवाओं के एक समूह को शराब पीने से रोकने की कोशिश करने पर एक जीआरपी कर्मी की पिटाई कर दी गई. रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, आधुनिक सुविधाओं और डिजाइन के लिए जाना जाता है.
26 और 27 अप्रैल की रात को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने जितेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति से पूछताछ की. जबकि दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मी नजर दौलत खान ने रेलवे स्टेशन के परिसर में खड़ी एक कार के अंदर युवाओं के एक समूह को शराब पीने से मना किया. अधिकारी ने कहा कि यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिसमें एक युवक ने खान की पिटाई की और उनकी वर्दी फाड़ दी.
ये भी पढ़ेंः मदर्स डे 2025: अपनी मां को दें ये 7 खास तोहफे, जो बोलेंगे आपकी भावनाओं की ज़ुबान
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बोला हमला
इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा किया और मध्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मोहन यादव जी अपने गृह मंत्री से पूछकर एक सर्कुलर जारी कीजिए. कितनी बार राज्य में पुलिस की पिटाई आपके लिए गैर-संज्ञेय अपराध होगी? कांग्रेस ने पूछा. विपक्षी पार्टी के अनुसार, रानी कमलापति स्टेशन पर शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई करना सरकार की बेशर्मी और अक्षमता को दर्शाता है. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि नशे में धुत युवकों ने जीआरपी अधिकारी की पिटाई करते समय आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.
कहा- भाजपा के शासन में बढ़ रही है नफरत
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में नफरत बढ़ रही है. कांग्रेस के कटाक्षों का जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया चतुर्वेदी ने कहा, “कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए. कांग्रेस के शासन में न तो आम जनता सुरक्षित थी और न ही पुलिस. भाजपा शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है. कानून का राज है और रानी कमलापति की घटना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Mysterious forts of India: भारत के 5 सबसे रहस्यमयी किले; जिनकी दीवारें इतिहास और रहस्यों से गूंजती हैं