शिकायत में कहा गया है कि पहलगाम त्रासदी के मद्देनजर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर उनके भड़काऊ पोस्ट से देश की एकता को नुकसान पहुंच सकता है.
Lucknow: पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया है कि पहलगाम त्रासदी के मद्देनजर एक खास समुदाय को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर उनके भड़काऊ पोस्ट से देश की एकता को नुकसान पहुंच सकता है. शिकायतकर्ता ने पिछले सप्ताह पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की आतंकवादियों द्वारा कथित तौर पर उनकी धार्मिक संबद्धता के बारे में पूछने के बाद हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरा देश शोक में डूब गया था.
नेहा ने ‘X’ पर भड़काऊ बातें की थी पोस्टः शिकायतकर्ता
शिकायत करने वाले समाजसेवी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘X’ @nehafolksinger पर आपत्तिजनक पोस्ट किए. “बिहार में का बा”, “यूपी में का बा?” और “एमपी में का बा?” जैसे गीतों के लिए मशहूर राठौर ने कहा कि सरकार “वास्तविक मुद्दों” से ध्यान हटाना चाहती है. नेहा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना योजना शुरू, 70 साल से अधिक के नागरिकों को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में सरकार ने अब तक क्या किया है? मेरे खिलाफ एफआईआर? अगर हिम्मत है तो जाइए, आतंकवादियों के सिर लेकर आइए. अपनी विफलताओं के लिए मुझे दोष देने की जरूरत नहीं है. यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में सवाल पूछे जाएंगे. यदि आप नहीं चाहते कि मैं सवाल पूछूं, तो जाकर विपक्ष में बैठ जाइए. उन्होंने सोमवार को एक्स पर अपने करीब 435,000 फॉलोअर्स के साथ साझा किए गए एक वीडियो में कहा.
लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज की गई शिकायत
लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिसमें सार्वजनिक शांति भंग करना और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना शामिल है. उन पर आईटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Pahalgam : PM मोदी के साथ खत्म हुई राजनाथ सिंह की बैठक, दुश्मनों को देंगे मुंहतोड़ जवाब