Different Types Of Momos : आज हम आपके लिए अलग-अलग टाइप के मोमोज लेकर आए हैं जो आपको एक बार तो जरूर ट्राई करना चाहिए.
Different Types Of Momos : मोमोज एक ऐसा कंफर्ट फूट बन गया है जिसे हर कोई पसंद करता है. तिब्बत और नेपाल से आए मोमोज का स्वाद हर भारतीयों के दिलों में बस चुका है. ऐसे में अगर आप वहीं, सिंपल मोमोज खाकर बोर हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए अलग-अलग तरह के मोमोज लेकर आए हैं जिसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
चॉकलेट मोमोज

चॉकलेट मोमोज को मिली जुली प्रतिक्रिया मिलती है. ये मोमोज एक मीठा और बेहद ही अनोखा है. इसे मेवे, फल या नारियल जैसी इंग्रीडिएंट के साथ पिघली हुई चॉकलेट के सर्व किया जाता है. इन्हें अक्सर कोको पाउडर या पाउडर चीनी के साथ गार्निश करके सर्व किया जाता है.
सोया मोमोज

सोया मोमोज शाकाहारियों के लिए एक अच्छा और स्वादिष्ट ऑप्शन होते हैं. इस तरह के मोमोज में सोया ग्रेन्यूल्स को प्याज, लहसुन और मसालों के साथ मिलाकर स्टफिंग की जाती है. जो चटनी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगते हैं.
शेजवान मोमोज

शेजवान मोमोज के टेस्ट को हर कोई पसंद करता है. इसे चाइनीज डिशेज से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है. इनमें मसाले और स्वादिष्ट इंग्रीडिएंट होते हैं. इसे मिर्च, लहसुन, अदरक, सोया सॉस से बनी स्वादिष्ट शेजवान चिली सॉस के साथ सर्व करते हैं, जो मोमोज में एक अनोखा स्वाद देता है.
तंदूरी मोमोज

तंदूरी मोमोज उत्तर-भारतीय के स्वाद से लिया गया है. इन्हें दही और तंदूरी मसालों के साथ मिक्स करके उसे मैरीनेट करके तैयार किए जाता हैं. फिर इन्हें तंदूर ओवन में भुना जाता है, जिसकी वजह से स्मोकी टेस्ट और टेक्स्चर मिलता है जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.
झोल मोमोज

झोल मोमोज को सूप के साथ परोसे जाता है. भाप से पके झोल मोमोज नेपाल की खासियत हैं और इन दिनों भारत में भी काफी ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Dahi Tadka Recipe: इन गर्मियों में दही के साथ बनाएं ये स्वादिष्ट डिश, खाते ही लोग कहेंगे वाह-वाह