Kajol Saree Looks: 50 साल की उम्र में भी अगर आप खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फिर काजोल जैसी साड़ियां पहने.
26 April, 2025
Kajol Saree Looks: काजोल बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 50 साल की उम्र में भी उनका स्टाइल और लुक्स किसी को भी हैरान कर सकते हैं. अगर आप भी उनकी तरह स्टनिंग और स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो फिर आज आपके लिए काजोल का साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. उनकी जैसी साड़ियां आपको हर फंक्शन और पार्टी में सबसे अलग और हसीन दिखाएंगी.

ब्लैक साड़ी
विंटेज लुक के लिए काजोल ने गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी को कॉलर वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनकी इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

व्हाइट साड़ी
व्हाइट कलर की साड़ी में काजोल बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. चोकर हार, स्ट्रेट लुक और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

ऑर्गेंजा साड़ी
प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर काजोल ने कैमरे को शानदार पोज दिए. वैसे भी ऑर्गेंजा साड़ियां इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. ऐसे में आप काजोल के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अक्षय तृतीया पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं ये पीली और गोल्डन साड़ियां, मिलेगा परफेक्ट एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक

नियोन ग्रीन साड़ी
नियोन ग्रीन कलर की साड़ी को काजोल देवगन ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. क्रीम कलर की डिजाइनर बैल्ट के साथ उन्होंने अपने साड़ी लुक को नया ट्विस्ट दिया.

बैंगनी साड़ी
अगर आप भी काजोल की तरह माधुरी दीक्षित वाला हम आपके हैं कौन मूमेंट जीना चाहती हैं तो फिर, एक बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर अपना स्वैग दिखाएं.

गोल्डन साड़ी
सोने की तरह चमकने के लिए आप किसी नाइट पार्टी या फंक्शन में काजोल की तरह गोल्डन साड़ी भी पहन सकती हैं. काजोल ने अपनी साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
यह भी पढ़ेंः बिजनेस वुमन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं Manu Bhaker जैसी स्टनिंग साड़ियां, हर मीटिंग में लगेंगी बेस्ट