Pahalgam Terrorist Attack: सूत्रों के अनुसार सैफुल्लाह इस हमले के लिए करीब दो महीने पहले से ही साजिश में जुटा हुआ था. इस बीच उसके द्वारा करीब दो बार पाकिस्तान आर्मी कैंप का दौरा भी किया गया.
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में करीब 28 पर्यटक मारे गए. ये सभी पर्यटक मिनी स्विट्जरलैंड कही जाने वाली बैसारण घाटी में मौजूद थे जिस वक्त इनके ऊपर ये कायराना हमला किया गया. निहत्थे लोगों पर 6 आतंकियों ने गोली बरसाई जिसमें कई लोग घायल भी हुए. इसके बाद सुरक्षा एजेसियां सतर्क हैं. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हमले के मास्टरमाइंड को लेकर भी इस बीच बड़ा खुलासा हुआ है. आर्मी सूत्रों के मुताबिक लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इसी की सरपरस्ती में इस घटना को अंजाम दिया गया.
दो महीनों से साजिश में जुटा था सैफुल्लाह
सूत्रों के अनुसार सैफुल्लाह इस हमले के लिए करीब दो महीने पहले से ही साजिश में जुटा हुआ था. इस बीच उसके द्वारा करीब दो बार पाकिस्तान आर्मी कैंप का दौरा भी किया गया. कल पहलगाम की बैसारण घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है. बताया जाता है कि TRF नाम का ये आतंकी गुट लश्कर ए तैयबा के लिए मुखौटे के रूप में काम करता है. इस गुट का गठन 2019 में किया गया था.
भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर आया सुर्खियों में
गौर करने वाली बात है कि खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित की गई एक सभा के दौरान सैफुल्लाह ने कहा था कि, “आज दो फरवरी है, और आज मैं ये वादा कर रहा हूं कि हम लोग मिलकर 2026 तक कश्मीर को कब्जाने की पूरी कोशिश करेंगे. आने वाले कुछ दिनों के भीतर हमारे मुजाहिदीन कश्मीर में और भी हमलों को तेज करेंगे.” जानकारी के अनुसार इस मीटिंग को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के द्वारा आयोजित कराया गया था. इस मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में हथियारों से लैस आतंकी आए थे.
हाफिज सईद और पाकिस्तान आर्मी का है लाड़ला
बताया जाता है कि सैफुल्लाह के तार लश्कर ए तैयबा के कुख्यात सरगना आतंकी हाफिज सईद के साथ जुड़े हैं. ये लश्कर का डिप्टी चीफ है. इसको सैफु्ल्लाह कसूरी के नाम से जाना जाता है जबकि इसका पूरा नाम सैफुल्लाह खालिद है. भारत पर हुए कई हमलों में इस आतंकी का नाम सामने आया है. बताया जाता है कि ये हाफिज सईद ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी आर्मी के काफी करीब है. इसका काम आतंकियों को भारत और हिन्दुओं के खिलाफ भड़काने वाले बयान देना है. भारतीय एजेंसियां इसकी और कुंडली निकाल रही हैं.
ये भी पढ़ें..PM Modi : सऊदी दौरे को बीच में ही छोड़ भारत लौटे PM मोदी, एयरपोर्ट पर ही की बैठक