Orlando Airport : अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी एक फ्लाइट में अचानक आग लग गई. जांच करने के बाद पता चला कि प्लेन के दाहिने इंजन में आग लगी है.
Orlando Airport : अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Orlando International Airport) पर डेल्टा विमान में अचानक धुएं का गुबार निकलने के बाद आग लग गई. हालांकि, समय पर जानकारी मिलने के बाद 282 यात्रियों को इमरजेंसी स्लाइड्स के माध्यम से निकाल लिया गया. वहीं, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और वक्त रहते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. आग की घटना वहां पर मौजूद एक यात्री ने कैमरे में कैद कर ली और उसके बाद एयरलाइन के कर्मचारी हरकत में आ गए जिसकी वजह से जान-माल की भारी हानि होने से बच गई.
दाहिने इंजन में लगी आग
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और डेल्टा एयर लाइंस की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अटलांटा की तरफ उड़ान भरने वाली डेल्ट फ्लाइट रनवे की ओर रवाना हुआ था कि दो इंजनों में से एक में आग लग गई. FAA ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है जिसमें पता चला है कि दाहिने इंजन में भीषण आग लग गई और इसको ही वहां पर मौजूद एक यात्री ने आग की घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त प्लेन में 282 यात्री मौजूद थे और खास बात यह रही कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसी बीच एयरलाइन ने कहा कि जब विमान के दो इंजनों में से एक में आग लगी तो डेल्टा फ्लाइट क्रू आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को बाहर निकाल लिया.
एयरलाइन ने यात्रियों की तारीफ
एयरलाइन ने यात्रियों के सहयोग की सराहना की और इस घटना के लिए खेद प्रकट किया. उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए सुरक्षा से ज्यादा कोई महत्वपूर्ण नहीं है और डेल्टा में मौजूद यात्रियों को डेस्टिनशन पर पहुंचाने के लिए जल्द ही हमारी टीम काम करेगी. अब डेल्टा यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाएगा. इसी बीच रखरखाव करने वाला दल अब घटना की जांच कर रहा है कि इंजन में आग कैसे लगी है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार अमेरिका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन में आग लग चुकी है. हाल ही में 13 मार्च, 2025 की बात है जब अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट 1006 के एक इंजन में आग लग गई. विमान को डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाना लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डेनवर की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई लेकिन इसके बाद इंजन में आग धुआं उठाने लगा.
यह भी पढ़ें- थोलिक चर्च के सर्वोच्च गुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में वेटिकन सिटी में ली आखिरी सांस