Home Top News J&K के साथ उत्तरी भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ बरसेंगे बादल, जानिए लेटेस्ट अपडेट

J&K के साथ उत्तरी भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ बरसेंगे बादल, जानिए लेटेस्ट अपडेट

by Rishi
0 comment
Delhi Weather Update : गर्मी की वजह से बेहाल लोगों को शुक्रवार को बेहद राहत मिली है. इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम दो दिन सुहाना रहने वाला है.

Weather Update: अगले 2 दिनों में बिहार में गर्मी से लोगों को कुछ निजात मिल सकती है. स्काईमेट के मुताबिक बिहार के कई इलाकों में मौसमी बदलाव दिख सकते हैं.

Weather Update: देश भर में मौसम का मिजाज इस समय बदला हुआ है. गर्मियों की शुरूआत होते ही तेज धूप तो कभी तेज आंधी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. जम्मू कश्मीर से लेकर पूरे उत्तर भारत के राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. श्रीनगर में आज खराब मौसम के चलते कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. श्रीनगर से दूसरे स्थानों पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में 20 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदला रहेगा. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी तो वहीं मैदानी इलाकों में 2 दिन तक बादल छाए रहने और तेज आंधी के साथ बारिश की पूरी संभावना है.

पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

बात करें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की तो वहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही बर्फबारी के साथ आसमानी बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है. इसके अलावा यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा. यहां तेज आंधी के साथ 2 दिनों तक बारिश होगी, बादल छाए रहेंगे. इस मौसम का असर खासकर पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद आदि में दिखाई देगा. यहां हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.

बिहार में क्या रहेगा मौसम का मिजाज

इसके साथ ही बिहार में भी मौसम करवट बदल रहा है. अगले 2 दिनों में बिहार में गर्मी से लोगों को कुछ निजात मिल सकती है. स्काईमेट के मुताबिक बिहार के कई इलाकों में मौसमी बदलाव दिख सकते हैं. बिहार के दो जिलों में बादल गरजने और मध्यम गति की हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही इन जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सहरसा, किशनगंज अररिया, जमुई, बांका, सुपौल, सारण, पूर्णया, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, और मुंगेर में हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें..Jammu: रामबन में भारी बारिश से तबाही, तीन की मौत, कई घर गिरे, सड़क कटने से हजारों वाहन फंसे

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00