Russia Ukraine War Update : रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. राष्ट्रपति पुतिन ने मानवीय कारणों का हवाला देते ईस्टर युद्ध विराम का एलान किया है.
Russia Ukraine War Update : यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच चल रही शांति वार्ता अभी किसी खास मुद्दे पर नहीं पहुंची है. हर एक दिन कुछ न कुछ जिंदगी मौत के आंकड़े बढ़ने को लेकर सूचना आती रहती है. दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम पर अभी कोई आम सहमति नहीं बन पाई है. इसी बीच यूक्रेन ने कहा कि वह मास्को की तरफ से किए गए किसी भी वास्तविक युद्ध विराम का जवाब नहीं देगा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में शनिवार से शुरू होने वाले अस्थायी ईस्टर युद्ध विराम की घोषणा के बाद संदेह व्यक्त किया है. वहीं, पुतिन ने मानवीय कारणों का हवाला देते हुए यूक्रेन में अस्थायी ईस्टर युद्ध विराम का एलान किया है.
रूस अपने असली इरादे पेश कर रहा है
वहीं, क्रेमलिन की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, युद्ध विराम शनिवार को शाम 6 बजे मास्को समय (1500 GMT) से ईस्टर रविवार के बाद मध्यरात्रि (2100 GMT) तक चलेगा. फिलहाल, व्लादिमीर पुतिन ने इस बारे में कोई ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है और युद्ध विराम की निगरानी कैसे की जाएगी या क्या यह हवाई हमलों या चौबीसों घंटे चलने वाली जमीनी लड़ाई कवर करेगा. इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अगर रूस सच में युद्ध विराम चाहता है तो बिना शर्त सीजफायर का पालन करे. उन्होंने यह भी माना कि ईस्टर युद्धविराम से रूस सिर्फ अपने असली इरादों को प्रकट कर रहा है क्योंकि उसको सुर्खियों में रहने के लिए 30 घंटे बहुत है. लेकिन वास्तव में विश्वास जीतने के लिए काफी नहीं है.
पुतिन के कार्यों का उनकी बात मेल नहीं खाता
जेलेंस्की ने इस ओर भी इशारा किया कि सैन्य रिपोर्टों के अनुसार 1 हजार किलोमीटर लंबी फ्रंट लाइन के कुछ हिस्सों में रूसी हमले और तोपखाने लगातार आग बरसाने का काम कर रहे हैं. इसी बीच रूस द्वारा 30 घंटे कि लिए ईस्टर युद्धविराम की घोषणा के बीच यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि जब कीव ने मार्च में 30 दिनों के लिए पूर्ण अतंरिम युद्ध विराम के अमेरिकी प्रस्ताव पर बिना शर्त सहमति व्यक्त की थी, लेकिन उसको रूस अस्वीकार कर दिया था. पुतिन ने अब युद्ध विराम के लिए बयान जारी किया है और 30 दिनों के बजाय 30 घंटे का युद्ध विराम का एलान किया है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से उनके बयानों का उनके कार्य से किसी भी स्तर पर मेल नहीं खाता है. बता दें कि पुतिन ने यु्द्ध विराम का एलान उस वक्त किया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच बातचीत सिर पर आ रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि तीन साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए हर स्तर पर कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ‘आखें नहीं मिली, उसके बाद भी 4 घंटे बात…’ क्या परमाणु बम पर ईरान और अमेरिका में बनेगी बात?