Modern Blouse Designs: आपके साड़ी और लहंगा लुक में चार चांद लगाने के लिए आज लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
19 April, 2025
Modern Blouse Designs: परफेक्ट ब्लाउज आपके साड़ी या फिर लहंगा लुक को परफेक्ट बना सकते हैं. यही वजह है कि महिलाएं ब्लाउज सिलवाने से पहले खूब रिसर्च करती हैं. ऐसे में अगर आप भी साड़ी और लहंगे में परफेक्ट लुक चाहती हैं तो आपके लिए ढूंढ़ ढूंढ़कर बढ़िया ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. ये आपके एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगा.

हार्ट शेप ब्लाउज
एक्ट्रेस खुशी कपूर ने अपने कलरफुल लहंगे के साथ हार्ट शेप स्ट्रीपी ब्लाउज पहना था. आप भी मॉर्डन लुक के लिए इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं.

स्टोन वर्क ब्लाउज
आलिया भट्ट का ब्लैक साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुका है. उन्होंने प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ डिजाइनर स्टोन वर्क वाला ब्लाउज पहना था.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज
खुशी कपूर पेस्टल कलर के लहंगे में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इस लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर मैचिंग ब्लाउज पहना. खुशी का ये लुक संगीत नाइट के लिए परफेक्ट है.

बैक कट डिजाइन
जान्हवी कपूर की तरह आप भी नाइट फंक्शन में सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को मैचिंग बैक कट डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया.
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ गए चांदी की पतली पायलों के नए डिजाइन, पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

पर्ल ब्लाउज
आपने पर्ल जूलरी तो बहुत पहनी होंगी लेकिन इस बार अपनी साड़ी या फिर लहंगे के साथ पर्ल ब्लाउज पहने. जान्हवी कपूर की तरह आप भी स्टाइलिश लगेंगी.

स्वीटहार्ट नेक विद डोरी
सारा अली खान कलरफुल लहंगा पहनकर कैमरे को शानदार पोज दे रही हैं. आप भी अपने लहंगे के साथ इस तरह का स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं.

डीपनेक ब्लाउज
पेस्टल कलर का लहंगा एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर खूब जच रहा है जिसे उन्होंने डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी एक्ट्रेस की तरह तैयार होकर बहुत प्यारी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः स्लिम फेस वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे Sana Makbul जैसे इयररिंग, अपने एथनिक कपड़ों के साथ ऐसे करें पेयर