Light Weight Silver Anklets: अगर आप भी अपने पैरों को सजा-संवार कर रखना चाहती हैं तो आज आपके लिए लाइटवेट चांदी की पायल के लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
18 April, 2025
Light Weight Silver Anklets: चांदी की पायल पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. यही वजह है कि महिलाएं अपने पैरों में पायल पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, अब हैवी पायल पहनने का ट्रेंड लगभग खत्म हो चुका है. अब लड़कियां लाइटवेट पायल पहनना पसंद करती हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन की हल्की पायलों के डिजाइन लेकर आए हैं.

कॉइन डिजाइन
कॉइन डिजाइन वाली ये चांदी के पायल आपके पैरों की भी शोभा बढ़ा देंगी. ये आपको आसानी से लोकल सुनार पर भी मिल जाएंगी.

हसली स्टाइल
हसली स्टाइल की ये पायल आपको कम ही देखने को मिलेंगी. पहले यूपी और राजस्थान की महिलाएं इन्हें खूब पहनती थीं. हालांकि, चांदी की पायल का डिजाइन फिर से ट्रेंड में आ चुका है.

घुंघरू वाली पायल
अगर आपको छम छम करती पायल पसंद हैं तो आप इस तरह की लाइटवेट घुंघरू वाली पायल भी पहन सकती हैं. डेली वियर के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है.

डबल लेयर पायल
डबल लेयर पायल मार्केट में खूब ट्रेंड कर रही हैं. इस तरह की पायल आपको बड़े हॉल मार्क जूलर्स के पास मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ेंःसाउथ इंडियन ब्राइड्स के लिए बेस्ट रहेंगी कांचीपुरम साड़ियां, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं कई बार

एंटीक पर्ल पायल
पर्ल जूलरी काफी टाइम से फैशन वर्ल्ड में खूब ट्रेंड में हैं. इसमें हमें कोई शक नहीं हैं कि इन्हें पहनकर आपके पैरों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

चेन स्टाइल पायल
चेन स्टाइल पायल की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इन्हें आप सूट, साड़ी और लहंगे के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी पेयर कर सकती हैं.

कुंदन पायल
कुंदन हार और इयररिंग के अलावा लड़कियों को कुंदन की पायल भी काफी पसंद आती हैं. एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह की पायल भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 6 राजपूती ब्लाउज डिजाइन जो बढ़ाएंगे आपकी शान, पहनकर मिलेगा असली वाला रॉयल लुक