JD Vance India Visit: यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
JD Vance India Visit: इन दिनों बेशक अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर छिड़ी है. भारत ने भी ट्रंप के आने के बाद जिस तरह की उम्मीद की थी वैसे परिणाम सामने नहीं आए हैं. लेकिन बावजूद इसके अमेरिका का रवैया भारत को लेकर काफी नर्म रहा है. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 21 से 24 अप्रैल तक अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल के साथ भारत की यात्रा पर आ रहे हैं.
पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
यह यात्रा भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वेंस का यह दौरा आधिकारिक और निजी दोनों पहलुओं को समेटे हुए है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और दिल्ली, जयपुर, आगरा जैसे शहरों में सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. बताया जा रहा है कि जे.डी वेंस ताजमहल का भी दीदार कर सकते हैं.
भारतीय मूल की हैं जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस
जानकारी के लिए बता दें कि जे.डी. वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं. उषा वेंस पहली बार अपने पैतृक देश भारत आ रही हैं. उषा के माता-पिता कृष और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक में आंध्र प्रदेश से अमेरिका प्रवासित होकर गए थे. उषा का जन्म और पालन-पोषण अमेरिका में हुआ लेकिन उनके परिवार ने भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के मूल्यों को बनाए रखा. येल लॉ स्कूल में उषा और जे.डी. वेंस की मुलाकात हुई और 2014 में उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने शादी की. उषा की भारतीय जड़ों के कारण यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पहले कौन से अमेरिकी उपराष्ट्रपति आ चुके हैं भारत?
ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ रहा है. इससे पहले भी कई उपराष्ट्रपति भारत आ चुके हैं.
रिचर्ड निक्सन (1953): रिचर्ड निक्सन 1953 में भारत आए वह उस समय उपराष्ट्रपति थे. उनकी पत्नी थेल्मा पैट निक्सन के साथ यह दौरा एशिया में अमेरिकी प्रभाव बढ़ाने का हिस्सा था. पैट निक्सन का कोई प्रत्यक्ष भारत कनेक्शन नहीं था. लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति और आतिथ्य की प्रशंसा की थी.
स्पाइरो एग्न्यू (1969): उपराष्ट्रपति स्पाइरो एग्न्यू ने 1969 में भारत का दौरा किया. उनकी पत्नी जूडी एग्न्यू उनके साथ थीं. उन्होंने भारतीय कला और हस्तशिल्प में रुचि दिखाई.
माइक पेंस (2019): माइक पेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में भारत का दौरा नहीं किया. लेकिन उनकी पत्नी करेन पेंस ने 2019 में भारत में अमेरिकी दूतावास के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान की सराहना की थी.
क्यों बेहद महत्वपूर्ण है जेडी वेंस की ये यात्रा ?
जे.डी. वेंस की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा तेज है. विशेषज्ञों का मानना है कि उषा वेंस की भारतीय विरासत इस दौरे को और प्रभावी बनाएगी क्योंकि यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पुल का काम करेगी. अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस यात्रा से टैरिफ को लेकर जो खींचतान मची हुई है उसपर भारत-अमेरिका के बीच क्या बात बनती है.
ये भी पढ़ें..245% सीमा शुल्क का चीन ने निकाला नया तोड़, क्या ड्रैगन की शर्तों के आगे झुकेगा अब अमेरिका?