Home Sports क्या करती हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड? जो अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड-हॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

क्या करती हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड? जो अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड-हॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

by Sachin Kumar
0 comment
Cristiano Ronaldo's Girl Friend Georgina Rodríguez

Cristiano Ronaldo’s Girl Friend : फुटबॉल के सबसे शानदार खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड एक समय छोटी से नौकरी करने के लिए मजबूर थीं लेकिन अब वह दुनिया की पॉपुलर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

Cristiano Ronaldo’s Girl Friend : दुनिया का सबसे पॉपुलर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का जन्म पुर्तगाल के मदीरा में 5 फरवरी 1985 को हुआ था. क्रिस्टियानो ने फुटबॉल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बचपन में सोचना शुरू कर दिया था और फिर स्थानीय टीम एंडोरिन्हा का खेलना शुरू दिया और वहां पर उनके पिता पार्ट टाइम किटमैन का काम करते थे. इसके बाद एंडोरिन्हा के साथ तीन और नासियोनल के साथ दो साल बिताने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो 1997 में स्पोर्टिंग सीपी से जुड़ गए. लिस्बन कंपनी के साथ जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी बदल गईं. वहीं, इस खिलाड़ी की कामयाबी के बीच आज हम उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) के बारे में बात करने जा रहे हैं.

Georgina, her life changed after meeting Ronaldo

सोशल मीडिया पर रहती हैं सक्रिय

वहीं, रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज का जन्म अर्जेंटीना में 27 जनवरी 1994 को हुआ था. वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल हैं. वह पूरी दुनिया में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ रिलेशनशिप को लेकर जानी जाती हैं. इसके अलावा वह सेव द चिल्ड्रन ऑर्गेनाइजेशन का प्रचार भी करती हैं. दूसरी ओर उनके इनकम सोर्स पर नजर डालें तो वह एक डांसर भी हैं और विभिन्न ब्रांडों के लिए मॉडलिंग करती हैं. मॉडल के इंस्टाग्राम पर 65 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अभी तक 900 से ज्यादा फोटो-वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं.

Georgina remains active on social media

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की एक्स वाइफ Natasha Stankovic क्या में वेब सीरीज में करेगी एंट्री? रैंप शो के दौरान बताया प्लान

रोनाल्डो से मिलने के बाद बदली जिंदगी

इसके अलावा जॉर्जिना रोड्रिग्ज की बात करें तो वह रोनाल्डो के साथ 2016 में रिलेशनशिप में आईं थी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 5 में से दो (अलाना मार्टिना और बेला एस्मेराल्डा) की मां हैं. बता दें कि एक इंटरव्यू में जार्जिना ने माना था कि रोनाल्डो से मिलने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आ गया था. उन्होंने अपनी जिंदगी पर बात करते हुए कहा था कि टीएनजर में ही वह मैड्रिड आ गई थीं और वो दिन उनके काफी बर्बादी भरे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह जब स्पेन राजधानी मैड्रिड आई तो वह रहने के लिए सस्ते फ्लैट ढूंढ रही थीं और वह अधिक से अधिक 250 पौंड तक में खरीदना चाहती थीं.

Georgina model looking for cheap flat

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने लगाया अर्धशतक तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने मनाई खुशी, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी; देखें वायरल तस्वीरें

सस्ते फ्लैट की तलाश में मॉडल

जॉर्जिना ने बताया कि फ्लैट ढूंढने के दौरान उन्हें शुरुआत में एक फ्लैट के नाम पर स्टॉर रूम ही रहने के लिए मिला था. साथ ही उस समय वह गर्मियों में आग फेंकता था और सर्दियों में जम जाता था. एक अंग्रेजी मैग्जीन से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि वह रोनाल्डो से साल 2016 में मिली थी और उस समय वह गूची के स्टोर में बतौर सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करती थीं.

Georgina looking beautiful and cherry red handbag

यह भी पढ़ें- जहीर खान के घर आया नन्हा मेहमान, सागरिका घाटगे ने दिया गजब का नाम; देखें वायरल तस्वीरें

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00