PM Modi Retirement: संजय राउत ने दावा किया की सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी रिटायर होने की योजना बना रहे हैं. वे पिछले 10-11 वर्षों में आरएसएस के मुख्यालय नहीं गए थे.
PM Modi Retirement: पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं. ऐसे में उनके उत्तराधिकारी के नाम को लेकर भी सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं. इस बारे में हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कुछ ऐसा कहा है जिससे हर तरफ इस चर्चा पर पूर्ण विराम लग सकता है. दरअसल देवेंद्र फड़नवीस से पूछा गया कि क्या 75 साल के होने पर भाजपा के अन्य नेताओं की तरह ही पीएम मोदी भी रिटायरमेंट ले लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो उनकी जगह पर कौन उत्तराधिकारी होगा. इस पर सीएम फड़नवीस ने कहा कि साल 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
क्या 2029 में भी नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम ?
पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर हाल ही में चर्चाएं और भी तेज हो गई जब उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय का दौरा किया और सर संघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. लोग कयास लगा रहे थे कि शायद संघ के साथ बातचीत करके पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट प्लान पर चर्चा करने गए थे. इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी कहा था कि आरएसएस ही पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को चुनेगा.
संजय राउत ने क्या कहा था ?
संजय राउत ने पीएम मोदी के आरएसएस कार्यालय के दौरे के आधार पर कहा था कि ये मुलाकात इस बात के साफ संकेत हैं कि संघ पीएम मोदी के रिटायरमेंट को लेकर कुछ खास विचार कर रहा है. संजय राउत ने दावा किया की सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी रिटायर होने की योजना बना रहे हैं. वे पिछले 10-11 वर्षों में आरएसएस के मुख्यालय नहीं गए थे. लेकिन अब उनका वहां जाना साफ संकेत हैं कि वह संघ चालक मोहन भागवत को गुड बाय बोलने गए थे.
देवेंद्र फड़नवीस ने दिया संजय राउत को बयान
संजय राउत के दावे पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि, “हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकारी के बारे में चर्चा नहीं की जाती है. ये अनुचित व्यवहार माना जाता है. ये मुगल संस्कृति का परिचायक है. अभी इस मुद्दे पर चर्चा करने का सही समय नहीं आया है”.
ये भी पढ़ें..जालंधर में भाजपा नेता के आवास पर बम विस्फोट में ISI और लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, दो गिरफ्तार