Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने शनिवार, 12 अप्रैल को भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
Delhi NCR Weather: 11 अप्रैल 2025 को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली. शुक्रवार की शाम को तेज धूल भरी आंधी और हल्की बारिश ने एनसीआर में गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत पहुंचाई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी शुरू हुई. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ मौसम में बदलाव
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बदलाव का अनुमान जताया था. विभाग के अनुसार, यह मौसमी बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण हुआ. हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई, जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और सड़कों पर धूल का गुबार छा गया. इस आंधी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों को भी प्रभावित किया, जहां 15 से अधिक उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजना पड़ा.
गर्मी से हल्की राहत, लेकिन आंधी से टूटे पेड़
हालांकि, इस आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कुछ समस्याएं भी खड़ी कीं. सड़कों पर धूल और मलबे के कारण यातायात प्रभावित हुआ, और कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी. पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार और नोएडा के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई, जिससे निचले इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही, धूल भरी हवाओं ने वायु गुणवत्ता को प्रभावित किया, जिससे सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
12 अप्रैल को भी खराब रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार, 12 अप्रैल को भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. विशेषज्ञों ने लोगों को घरों में रहने, पर्याप्त पानी पीने और धूल से बचने के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी है. इस मौसमी बदलाव ने दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत जरूर दी है. अब देखना होगा कि कल मौसम का मिजाज दिल्ली एनसीआर में कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें..तमिलनाडु में BJP-AIADMK का महागठबंधन, 2026 विधानसभा चुनाव में NDA को कितना फायदा ?