Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि AAP के 15 विधायकों ने दिल्ली में इलेक्शन लड़ने के लिए ‘धनुष और तीर’ का चिह्न मांगा था.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा आम आदमी पार्टी (AAP) की बुरी हार के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवेसना (शिंदे गुट) के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलेक्शन लड़ने के लिए AAP के करीब 15 विधायकों ने उनसे पार्टी का चुनाव चिह्न था, लेकिन उन्होंने युति धर्म का कर्तव्य निभाते हुए मना कर दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार) के बीच महायुति नाम से गठबंधन हैं और इसमें से एक दल BJP ने हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा में जीत हासिल की है.
हमने युति धर्म का सम्मान किया
एकनाथ शिंदे ने कहा कि दिल्ली में करीब 15 विधायकों ने मुझसे डायरेक्ट संपर्क किया था कि वह दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए ‘धनुष और तीर’ का चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करना चाहते हैं. उन्होंने रविवार को ठाणे शहर में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह ऐसा करने की इजाजत देते हैं तो दिल्ली का वोट दो हिस्सों में बंट जाएगा और इसका फायदा विपक्षी दलों को मिलेगा. इसलिए मैंने उन्हें सीधे तौर पर मना कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि युति धर्म का सम्मान करना है. साथ ही शिंदे ने यह भी कहा कि हमने अपने सांसदों को दिल्ली में जाकर BJP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए कहा है.

61 वर्ष के हुए एकनाथ शिंदे
भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे का रविवार को जन्मदिन था और 61 वर्ष के हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें कि दिल्ली में अपने सांसदों को BJP के विधायकों के लिए प्रचार करने के लिए भेजा था और राजधानी में BJP ने AAP को धूल चटा दी. इसी कड़ी में 70 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने 48 साटों पर जीत हासिल की. दूसरी AAP की बात करें तो 22 सीटों पर जीत मिली है. लेकिन इस चुनाव में हैरान कर देने वाली बात यह रही कि पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट से हार गए.
यह भी पढ़ें- Guantanamo Bay: जानें अमेरिका की ‘बदनाम’ जेल की कहानी, जहां भेजे गए अवैध प्रवासी