Arvind Kejriwal’s Daughter Wedding: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री करविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने निजी कार्यक्रम में संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.
Arvind Kejriwal’s Daughter Wedding : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री करविंद केजरीवाल के घर में शहनाई गूंजी है. उनकी इकलौती बेटी हर्षिता केजरीवाल ने शादी के बंधन में बंध गई है. उन्होंने संभव जैन के साथ 18 अप्रैल को सात फेरे ले लिए हैं. शादी एक निजी कार्यक्रम के तहत की गई. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कौन हैं संभव जैन जो बनें हैं केजरीवाल के दामाद?
कौन हैं संभव जैन?
यहां आपको बता दें कि संभव जैन भी एक IIT इंजीनियर हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से की है. संभव ने इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. हर्षिता और उनकी मुलाकात IIT कैंपस में ही हुई. हर्षिता ने भी IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जाना और बाद में शादी करने का फैसला लिया है. संभव जैन इस समय एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा संभव और हर्षिता ने हाल ही में मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया है.
शादी में कौन-कौन हुआ शामिल?
हालांकि, ये जो शादी का कार्यक्रम हुआ वो बेहद निजी था. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे बड़े हस्तियां शामिल हुए थे. वहीं, दूसरी ओर 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले रिसेप्शन में भी कई राजनीतिक और सामाजिक दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत; IMD ने जारी किया अलर्ट