Plain Saree for Summer: गर्मियों के सीजन में हल्के-फुल्के कपड़े ही अच्छे लगते हैं. ऐसे में आज आपके लिए प्लेन साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं.
02 May, 2025
Plain Saree for Summer: गर्मियों का मौसम आते ही लोग हल्के कपड़ों का ऑप्शन ढूंढ़ने लगते हैं. भले ही लड़कों के पास इसके लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं होते, लेकिन लड़कियों के पास भरमार रहती है. यही वजह है कि मार्केट में कॉटन सूट और हल्की साड़ियां बिकने लगती हैं. आप भी अपनी गर्मी स्टाइल से बिताएं इसके लिए हल्की-फुल्की प्लेन साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. ये प्लेन साड़ी आपके लुक और स्टाइल को और शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

शिफॉन साड़ी
प्लेन पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में रश्मिका मंदाना का रूप और निखर रहा है. इस तरह की लाइटवेट साड़ी आप किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.

कॉन्सेप्ट साड़ी
लाल रंग की प्लेन कॉन्सेप्ट साड़ी को कैटरीना कैफ ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. साड़ी लुक में ट्विस्ट देने के लिए आप भी कैटरीना के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

ब्लैक ऑर्गेंजा
प्लेन ब्लैक आर्गेंज़ा साड़ी पहनकर रश्मिका मंदाना फैन्स के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. वैसे भी ब्लैक एवरग्रीन कलर है जो हर मौके पर अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ेंः कुर्ते में बनवाएं गले के ऐसे खूबसूरत डिजाइन, स्टाइलिश तो लगेंगी ही साथ ही कम्फर्ट भी मिलेगा पूरा

पिंक साड़ी
प्लेन गुलाबी रंग की साड़ी में आलिया भट्ट बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के लिए इस लुक को चुना था.

फिल्ड जॉर्जेट साड़ी
के एल राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का ये लुक गर्मियों के लिए परफेक्ट है. उन्होंने एक रॉयल ब्लू फ्रिल्ड साड़ी को सीक्वेंस ब्लाउज के साथ कैरी किया.

ग्रीन साड़ी
ग्रीन प्लेन साड़ी को तमन्ना भाटिया ने एक खूबसूरत ट्विस्ट दिया और ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया. आप भी गर्मियों के लिए तमन्ना के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Neha Dhupia की वैनिटी में रखे हैं कई शानदार इयररिंग्स, इंडियन और वेस्टर्न दोनों कपड़ों के लिए रहेंगे फिट