IPL 2025 : MI के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं.
IPL 2025 : MI के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से गुरुवार को खेले गए मैच में राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक जड़कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वह IPL में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिसके बाद से वह विराट कोहली के स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं.
क्या है रिकॉर्ड?
आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 36 गेदों पर 9 चौके के साथ 53 रन बनाए. इस बीच उन्होंने IPL में एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए 6000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा ने इस दौरान IPL टीम MI के लिए 5751 रन बनाए जबकि पांच बार की चैंपियन के लिए उन्होंने कुल 6024 रन बनाए. आपको बता दें कि इसमें खत्म हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के आकड़ों को भी जोड़ा गया है.
किंग कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल
वैसे तो IPL के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड RCB के किंग विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 18 साल के अपने IPL के करियर में RCB के लिए 262 मैचों में 8447 रन बनाकर शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी
विराट कोहली ने 262 मैचों में 8447 रन
रोहित शर्मा ने 231 मैचों में 6024 रन
सुरेश रैना ने 200 मैचों में 5529 रन
धोनी ने 268 मैचों में 5269 रन
मुकाबले पर नजर
वहीं, अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की बात करें तो बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रेयान रिकलटन के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके मुंबई की शानदार ओपनिंग कराई है. इस दौरान रिकलटन ने 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़े जिसकी मदद से 61 रन बनाए गए. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन बनाया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ही हार मान ली.
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025 : अश्विन पद्म श्री से सम्मानित, पीआर श्रीजेश भी मिला सम्मान; BCCI ने दी बधाई