Share Market News : गिरावट के बाद से एक बार फिर शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में ओपन हुए.
Share Market News : बुधवार को बाजार में आई गिरावट के बाद से आज शेयर मार्केट खिल उठा है. इस दौरान सेंसेक्स 81000 अंक उछलकर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, निफ्टी 24600 के ऊपर पहुंच गया है. इस दौरान 1 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहा है.
कैसा दिखा रहा है मार्केट?
महाराष्ट्र दिवस के बाद से जब आज बाजार खुले तब सेंसेक्स 766.49 अंक उछलकर 81,008 अंक पर पहुंच गया और निफ्टी 251.65 अंक से बढ़कर 24,585.85 के स्तर पर जा पहुंचा. इस बीच सबसे ज्यादा मुनाफा सेंसेक्स के Adani Ports को हुआ, जो चौथी तिमाही के अच्छे नतीजों की वजह से 6 प्रतिशत बढ़कर 1,290 के लेवल पर पहुंच गया. इस बीच इंडसइंड बैंक, इटरनल, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयरों में 2से 4 फीसदी की बढ़त देखी गई.
तेजी की क्या रही है वजह?
यहां आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी चीक की ओर से अमेरिका के साथ व्यापार के बार में बात करने के बाद आया है. इसकी सबसे अच्छी बात ये हुई है कि ट्रेड वॉर को लेकर चिंताएं कम हो गई हैं. इसकी वजह से तेल की कीमतों में तेज गिरावट, अप्रैल में ऑटो बिक्री के आंकड़े और GST के अब तक के उच्चतम आंकड़ों ने भी बाजार की तस्वीर को बदल दिया है.
30 अप्रैल को कैसी थी मार्केट की हालत?
यहां आपको बता दें कि 30 अप्रैल को हल्की गिरावट देखी गई थी. इस दौरान सेंसेक्स में 46 अंक की गिरावट हुई. इसकी वजह से ये 80,242 पर पहुंच गया. इस बीच निफ्टी भी फिसली. इस दौरान ये 2 अंकों से फिसलकर 24,334 पर क्लोज हुआ था. FPI ने इस दिन भारतीय शेयरों में 50.57 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.
यह भी पढ़ें: Stock Market Today : आज भी जारी है मार्केट में तेजी, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयरों में तूफानी तेजी