Fatima Sana Sheikh Western Ethnic Looks: अगर आपको भी इंडो वेस्टर्न लुक पसंद है तो आज आपके लिए एक्ट्रेस फातिम सना शेख का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं.
02 May, 2025
Fatima Sana Sheikh Western Ethnic Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख दंगल गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं. एक्टिंग के अलावा फातिमा स्टाइल में भी एक नंबर हैं. खासतौर से लड़कियों को उनके इंडो वेस्टर्न लुक्स काफी पसंद आते हैं. अगर आप भी फातिमा सना शेख के स्टाइल को पसंद करती हैं तो फिर आपके लिए उनके कुछ इंडो वेस्टर्न लुक्स लाए हैं. आप भी जब उनका जैसा लुक क्रिएट करके पार्टी में जाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ ही करेगा.

शिमरी साड़ी
सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड काफी चल रहा है. इस तरह की साड़ियां डे और नाइट, दोनों फंक्शन के लिए सही बढ़िया है. अपने लुक में वेस्टर्न टच देने के लिए फातिमा ने डीपनेक ब्लाउज पहना.

वन शोल्डर गाउन
अगर आप किसी पार्टी में साड़ी, सूट की जगह कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो फिर फातिमा सना शेख का ये लुक देखें. उन्होंने रॉयल ब्लू कलर की वन शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.

प्रिंसेस लुक
फातिमा सना शेख का ये प्रिंसेस साड़ी लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. मैसी हैयर बन, स्टेटमेंट इयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Neha Dhupia की वैनिटी में रखे हैं कई शानदार इयररिंग्स, इंडियन और वेस्टर्न दोनों कपड़ों के लिए रहेंगे फिट

साड़ी विद बेल्ट
प्लेन पिंक कलर की साड़ी को फातिमा ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. हाई पोनी, मैचिंग बेल्ट और डिजाइनर बैग के साथ उन्होंने साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक दिया.

ब्लैक एंड व्हाइट लुक
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में फातिमा सना शेख का लुक देखने लायक है. साड़ी ड्रेपिंग का उनका स्टाइल, डार्क लिप्स और परफेक्ट हेयर ने इस लुक को परफेक्ट बनाया.

लहंगा विद श्रग
फातिमा सना शेख का ये लहंगा किसी भी संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने लहंगे को दुपट्टे की बजाय श्रग के साथ कैरी किया. मिनिमल जूलरी और मेकअप ने फातिमा के लुक में चार चांद लगा दिए.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बढ़िया रहेंगी प्लेन साड़ियां, देखें ये 6 डिज़ाइन जिन्हें पहनकर तपती धूप में भी लगेंगी मधुबाला