Crop Top Lehenga Design: पुराने टाइप के लहंगा छोड़कर अब आप क्रॉप टॉप लहंगा पहनेंगी तो ज्यादा अच्छी लगेंगी. आज आपके लिए उन्हीं का नया कलेक्शन लाए हैं.
02 May, 2025
Crop Top Lehenga Design: आपने अब तक नॉर्मल ब्लाउज वाले लहंगे बहुत पहने होंगे, लेकिन अब क्रॉप टॉप लहंगों का फैशन चल रहा है. बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी क्रॉप टॉप लहंगे ही पहन रही हैं. अगर आप भी परफेक्ट और रिच लुक चाहती हैं तो इन्हें जल्दी से ट्राई करें. ये लहंगे आपके पार्टी और फंक्शन लुक में चार चांद लगा देंगे.

हॉर्ट शेप लहंगा ब्लाउज
यंग लड़कियों पर लहंगे का ये डिजाइन काफी जचेगा. अगर आप भी फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फिर ये लुक आपके लिए ही है.

स्क्वायर नेक
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का ये लहंगा लुक काफी रॉयल है. आप अपने घर की शादी में इस तरह का हैवी लहंगा पहनकर तारीफ बटोर सकती हैं.

गुलाबी लहंगा
बिना दुपट्टे का ये गुलाबी लहंगा बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. वैसे आप चाहे तो इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं. अनामिका खन्ना का ये डिजाइन किया हुआ लहंगा किसी भी लड़की की पसंद बन सकता है.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए बढ़िया रहेंगी प्लेन साड़ियां, देखें ये 6 डिज़ाइन जिन्हें पहनकर तपती धूप में भी लगेंगी मधुबाला

डिजाइनर लहंगा
अगर आपको भी खुशी कपूर की तरह रिच और एलिगेंट लहंगा लुक चाहिए तो फिर ये फोटो देखें. उन्होंने भी बिना दुपट्टे के अपने डिजाइनर लहंगे को क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ पेयर किया.

स्टेटमेंट लुक
कैटरीना कैफ हमेशा की तरह अपने स्टेटमेंट लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने भी अपने आइवरी लहंगे को क्रॉप टॉप ब्लाउज के साथ पेयर करना सही समझा.

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
लहंगे में स्टनिंग लगने के लिए आप भी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की तरह प्रिंटेड लहंगे के साथ कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप ब्लाउज पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः परफेक्ट फिगर को करना हैं फ्लॉन्ट तो पहने Fatima Sana Shaikh जैसे इंडो वेस्टर्न आउटफिट, सब करेंगे तारीफ