Raid 2 Box Office Collection : अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच फिल्म की पहले दिन की कलेक्शन भी सामने आ गया है.
Raid 2 Box Office Collection : अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म रेड 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस मूवी का बज लोगों के बीच में बना हुआ है. फिल्म को थिएटर्स में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अजय एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक के रोल में अपने फैन्स का मनोरेजन करेंगे. वहीं, अगर बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन शानदार कमाई की है.
कितना हुआ कलेक्शन?

यहां बता दें कि अजय की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान कुल 2 लाख 20 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है जिसके साथ ही फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी ये फिल्म जमकर कमाई करेगी. इस कड़ी में ‘रेड 2’ ने ओपनिंग डे पर 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. 28 करोड़ रुपये की बजट में बनी ये फिल्म अगर अपनी कमाई की रफ्तार को ऐसे ही लेकर चलती रही तो बहुत ही जल्द अपने बजट की लागत निकाल लेगी.
दूसरे दिन भी दिखा दम
वहीं, अगर दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो मूवी ने 0.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ऐसे में मूवी ने फिलहाल 18.27 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में फिल्म को वीकेंड को फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में उछाल होने की संभावना देखी जा रही है.

बड़ी-बड़ी फिल्मों को दी मात
आपको बता दें कि फिल्म रेड 2 ने बड़े-बड़े फिल्मों को मात दी है. ये साल की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ जोकि 33 करोड़ की कमाई की. इसके साथ सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 27.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, अक्षय की फिल्म ‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो वहीं जाट ने 9.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, अब अजय की फिल्म ने पहले दिन सनी देओल की ‘जाट’ से दोगुनी कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Pakistani Actors Insta Banned : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर के Instagram अकांउट हुआ बंद