Trendy Modern Sleeves Designs: अपने सिंपल सूट को बढ़िया स्टाइल देने के लिए आप कुर्ते की स्लीव पर अच्छा डिजाइन बनवा सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं के आइडिया लेकर आए हैं.
12 April, 2025
Trendy Modern Sleeves Designs: सिंपल और सस्ते सूटों को भी अगर आप डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो बाजू स्टाइलिश बनवाएं. ज्यादातर लड़कियां स्लीव्स डिजाइन पर ज्यादा फोकस नहीं करतीं. हालांकि, बाजू का अच्छा स्टाइल आपके पूरे सूट लुक को बदलकर रख सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ट्रेंडी स्लीव्स डिजाइन लेकर आए हैं.

एमरॉयड्री स्लीव
अगर आपको सूट में पार्टी लुक चाहिए तो इस तरह की एमरॉयड्री स्लीव वाला सूट रेडीमेड भी खरीद सकती हैं. आप चाहें तो कपड़ा लेकर ऐसा सूट स्टिच भी करवा सकती हैं.

नेट स्लीव
हैवी वर्क वाले स्लीव में अगर आप इस तरह नेट की स्लीव लगवाएंगी तो आपका लुक और निखर जाएगा. ऐसा सूट आप किसी भी बड़े फंक्शन में पहन सकती हैं.

अमरेला स्लीव
लाल रंग का ये पाकिस्तानी सूट किसी भी त्योहार या फंक्शन के लिए परफेक्ट च्वाइस हो सकता है. सूट में अमरेला स्लीव काफी अच्छी लग रही है. आप भी इस तरह की स्लीव ट्राई करें.

लेस वर्क
सूट के बॉर्डर पर हो, दुपट्टे पर या फिर स्लीव पर, लेस वर्क काफी रिच लगता है. अगर आपको भी एलिगेंट लुक चाहिए तो कुर्ते की स्लीव पर लेस लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः 6 खूबसूरत गुलाबी सूट जिन्हें पहनकर आप लगेंगी सुपर क्यूट, हर बार मिलेगा खिला खिला लुक

बैलून स्लीव
बैलून स्लीव भी काफी ट्रेंडिंग हैं. आप भी अपने सिंपल या प्लेन सूट में इस तरह की बैलून स्लीव के साथ डिजाइनर लुक हासिल कर सकती हैं.

कोल्ड शोल्डर
कोल्ड शोल्डर स्लीव ना सिर्फ वेस्टर्न ट्रेसेस में अच्छी लगती हैं बल्कि आप इन्हें सूटों में भी बनवा सकती हैं. पार्टी वियर सूट्स में ये स्लीव बढ़िया लगती हैं.

क्रोशिया स्लीव
क्रोशिया वर्क भी लेस जैसा ही एलिगेंट लगता है. आप सूट के बॉर्डर से लेकर प्लाजो और स्लीव पर भी क्रोशिया डिजाइन करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः लंबी गर्दन और शार्प कॉलरबोन वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के साड़ी-ब्लाउज, ऑप्शन देखकर आप भी हो जाएंगी खुश