Anushka Sharma Birthday : अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर आईपीएल फ्रैन्चाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में फ्रैंचाइजी ने 10 फोटो शेयर किए हैं.
Anushka Sharma Birthday : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) क्रिकेट की दुनिया में सबसे सुंदर जोड़ी मानी जाती है. अदकारा अनुष्का शर्मा आज (1 मई, 2025) अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से हटकर भी अपनी एक पहचान रखती हैं और काफी दिलदार होने के साथ टैलेंटेड भी है. यही वजह है कि अनुष्का कई सालों में फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद भी लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. विराट कोहली से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना ज्यादातर समय फैमिली को दे रही हैं. इसी बीच उनके जन्मदिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है और फैंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अलग अंदाज में बधाई दी है.
शेयर किया फोटो का कलेक्शन
अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर आईपीएल फ्रैन्चाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने विराट-अनुष्का से जुड़ी 10 तस्वीरों को शेयर किया है. इन सभी फोटो में अनुष्का काफी कमाल की लग रही हैं और इस पोस्ट शेयर करने के बाद RCB ने लिखा कि अद्भुत, प्रेरणादायक और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा कि हमारे किंग कोहली के पीछे सबसे मजबूत स्तंभ! बता दें कि अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ और बेगलुरु में पली-बढ़ी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग असाइनमेंट 2007 में फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स किया था. इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई चली आईं.
विराट कोहली ने दी एक्ट्रेस को बधाई
देश और दुनिया पर जन्मदिन की बधाईयों के बीच विराट कोहली ने भी अनुष्का शर्मा को शुभकामाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे जीवन साथी, मेरे सुरक्षित स्थान, मेरे सबसे अच्छे आधे, मेरे सब कुछ के लिए. आप हम सभी के जीवन की मार्गदर्शक रोशनी हैं. हम हर दिन आपसे बहुत प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार. आपको बताते चलें कि अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से शादी करने से पहले काफी समय तक डेट किया था और इस दौरान उन्होंने पूरे मामले को सीक्रेट रखा था. वैसे एक्ट्रेस ने अपनी डेटिंग के साथ अपनी शादी को भी काफी छिपाने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- डेवाल्ड ब्रेविस ने पकड़ी सांसें रोक देने वाली कैच, बल्लेबाज भी रह गया दंग; फैंस बोले- मजा आ गया