Iranian Port City of Bandar Abbas : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर से इमारतों से कांच उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस घटना की वजह पता नहीं चल पाई है.
Iranian Port City of Bandar Abbas : ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास (Bandar Abbas) में भयानक विस्फोट की खबर सामने आई है. इस भीषण विस्फोट में 281 लोग घायल हो गए हैं. इसी बीच ईरान के राष्ट्रीय आपातकालीन के संगठन के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी (Mojtaba Khalidi) ने यह आंकड़ा जारी किया है. बंदरगाह पर यह घातक हमला हुआ है वहां से कंटेनर शिपमेंट के लिए प्रमुख सुविधा दी जाती है और यह शिपमेंट सालाना करीब 80 मिलियन माल संभालने का काम करती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें काला धुएं का गुबार चारों तरफ फैला हुआ है.
घटना का नहीं पता चला कोई कारण
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर से इमारतों से कांच उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. घटना को लेकर ईरानी अधिकारियों ने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है. आपको बताते चलें कि ईरान में औद्योगिक घटनाएं होती रहती हैं और पुरानी तेल सुविधाओं में तो देखा जाता रहता है. यह कंपनियां अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से कई मशीनें पुरानी होने के बाद भी इनका यूज होता रहता है. दूसरी तरफ ईरानी राज्य टीवी ने विस्फोट में किसी भी ऊर्जा बुनियादी ढांचे के कारण या क्षतिग्रस्त होने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है. प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट शहर राजाई बंदरगाह पर कंटेनरों में हुआ है.
बंदरगाह से होता है 20 फीसदी तेल का निर्यात
मेहरदाद हसनजादेह कहा कि विस्फोट की वजह से एक पूरी इमारत जमींदोज हो गई. बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान से राजाई बंदरगाह करीब 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में होर्मुज जलडमरूमध्य में स्थित है. जो फारस की खाड़ी का संकरा मुहाना है और यहां से देश का 20 प्रतिशत तेल का निर्यात किया जाता है. यह विस्फोट ऐसे समय हुआ जब ईरान और अमेरिका शनिवार को ओमान में तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर तीसरे दौर की वार्ता के लिए मिले थे. बता दें कि इससे पहले साल 2020 में राजाई बंदरगाह को साइबर निशाना बनाया गया था. यह बंदरगाह ईरान का सबसे मुख्य व्यापारिक केंद्र है और तेल निर्यात के लिए देश की अर्थव्यवस्था में अहम रोल निभाता है.
यह भी पढ़ें- भारत के एक्शन के बाद कंपकपाया पाकिस्तान! शहबाज शरीफ बोले- हम जांच करने के लिए तैयार