Salman Khan Threat : बॉलीवुड के भाईजान को आज एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी है जिसके बाद से मामला दर्ज कर लिया गया है .
Salman Khan Threat : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मुश्किलें तो मानों थमने का नाम नहीं लें रही हैं. एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमक मिली है. उन्हें ये धमकी मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने उनके घर में घुसकर मारने धमकी दी है जिसके बाद से मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, उनके गाड़ी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान के नाम पर ये छठी धमकी है.
लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पड़ी है पीछे
आपको बता दें कि सलमान के पीछे काफी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई पड़ा हुआ है. वह कई बार सलमान को मारने की धमकी दे चुकें हैं. इस कड़ी में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी की गई थी. वहीं सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि, अब एक बार फिर उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी मिली है. साथ ही गाड़ी को भी बम से उड़ाने की बात कही गई है.
सलमान ने की है बात
गौरतलब है कि जब अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ का प्रमोशन कर रहे थे तब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान, अल्लाह सबकुछ उन पर ही है. जितनी उम्र लिखी हुई है, उतनी ही लिखी है. यही वजह है कि इस बार ईद पर उन्होंने जब बालकनी में आकर लोगों को बधाई दी. तो फुल प्रूफ सिक्योरिटी के साथ दिखे थे.
सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा
ये पहली बार नहीं जब उन्हें ऐसी जान से मारने की धमकी मिली है. इसे देखते हुए सुपरस्टार को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. वहीं घर को भी बुलेट प्रूफ करवाया गया है. पुलिस की ओर से मिली सुरक्षा के साथ ही वह अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी हर जगह लेकर जा रहे हैं. वहीं, उनके बॉडीगार्ड शेरा भी हर वक्त उनके साथ साये की तरह साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें: India Highest Paid Actor: इस एक्टर ने जीता हाईएस्ट पेड अभिनेता का खिताब, पीछे छूटे सलमान और शाहरुख