Piku Movie Re-Release: साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म पीकू को फैन्स का खूब प्यार मिला था. अब एक बार फिर ये सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है.
Piku Movie Re-Release: दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म पीकू के 10 साल पूरे होने वाले है. इस मौके पर फिल्म को दोबारा से सिनेमाघरों में उतारा जा रहा है. ये मूवी 9 मई, 2025 को फिर से दस्तक देने वाली है. इसकी जानकारी दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोयेट करते हुई दी है. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी याद किया है.
कैप्शन में लिखी ये बात
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शएयर करते हुए लिखा कि पीकू मेरे दिल के सबसे करीब है. इस फिल्म को 10 साल पूरे होने पर 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस रिलीज किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि इरफान, आपकी बहुत याद आती है. हम आपको अक्सर याद करते हैं. उनकी इस पोस्ट को लेकर फैन्स के बीच खुशी देखी जा रही है.
लोगों के दिलों में फिल्म को लेकर है बहुत प्यार
गौरतलब है कि पीकू में पिता और बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. इस फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है. वहीं, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को लेकर लोगों के मन में आज भी उतना ही क्रेज है.
शानदार की थी कमाई
फिल्म पीकू को कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले हैं. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने शानदार कमाई भी की है. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
फैन्स हुए खुश
दीपिका के इस घोषणा के बाद से फैन्स के बीच खुशी का माहौल है. उनके इस पोस्ट के साथ ही कमेंट्स की बौछार हो गई है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Of Kesari 2 : बॉक्स ऑफिस पर केसरी की धीमी रफ्तार, अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए…