10 March 2024
हेयर वॉल्यूम बढ़ाने के सिंपल तरीके
हर कोई खूबसूरत, घने और बाउंसी हेयर पाने की ख्वाहिश रखता है। जब बालों की थिकनेस कम होती है तो स्टाइल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बालों की लुक खराब होने पर पर्सनैलिटी फीकी लगने लगती है। अगर आपके बालों की वॉल्यूम कम है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर बालों को घना और बाउंसी बनाया जा सकते हैं। जानते हैं बालों को बाउंसी बनाने के टिप्स…
केमिकल प्रोडक्ट्स
हेयर वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स का उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे हेयर फॉल होने के साथ-साथ बाल डल और बेजान होने लगते हैं।
ऑयलिंग
बालों को बाउंसी बनाने के लिए हेयर ऑयल मसाज करें। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।
कंडीशनर
कई लोग हेयर वॉश के बाद कंडीशनर इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। लेकिन ऐसा करने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खोने लगता है जिससे ड्राय हेयर की समस्या पैदा होने लगती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप कंडीशनर उपयोग करें।
ओवरवॉश
कई लोग बालों को हर दिन धोना पसंद करते हैं। लेकिन इस आदत के चलते हेयर वॉल्यूम कम होने लगती है। ऐसे में बेहतर होगा कि एक दिन छोड़कर ही हेयर वॉश करें।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।
खबरें और भी पढ़े: Lifestyle Latest News in Hindi, लाइफस्टाइल के समाचार, ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram