Sreeleela Saree Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन साड़ी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो पहले श्रीलीला के एथनिक कलेक्शन पर एक नजर डाल लें.
19 February, 2025
Sreeleela Saree Blouse Designs: श्रीलीला टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ में उनका गाना ‘किसिक’ बहुत हिट हुआ. अब जल्द ही श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगी. वैसे, यहां उनके फिल्मी करियर के बारे में नहीं बल्कि श्रीलीला के साड़ी कलेक्शन पर नजर डालेंगे. श्रीलीला का साड़ी कलेक्शन बेहद शानदार है. आप भी उनके लुक से इस वेडिंग सीजन के लिए आइडिया ले सकती हैं.

साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज
अगर आपको किसी फंक्शन के लिए प्रोपर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो श्रीलीला की ये तस्वीरें देखें. उन्होंने एक ग्रीन सिल्क साड़ी को बॉर्डर से मैच करते हुए वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी का फैशन सदाबहार है. आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए श्रीलीला की तरह तैयार हो सकती हैं. उन्होंने अपनी प्रिंटेड साड़ी को सेक्सी ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया. खूबसूरत जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.

मल्टी कलर साड़ी
मल्टी कलर साड़ी में श्रीलीला की खूबसूरती से आप भी नजर नहीं हटा पाएंगे. उन्होंने इस शिफॉन साड़ी को मैचिंग स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ पेयर किया. लहराते बाल और मिनिमल जूलरी के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Working Women के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडी कुर्ता सेट, स्टाइल में एक नंबर और कम्फर्ट भी जबरदस्त

गुलाबो लुक
गुलाबी साड़ी में श्रीलीला का खूबसूरत अंदाजा किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी है. आप भी प्लेन साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

सीक्वेंस साड़ी
अगर आप किसी पार्टी में जाने वाली हैं और आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो एक सीक्वेंस साड़ी खरीद लें. इस तरह की साड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती और ये काफी एलिगेंट लुक भी देती हैं.

शिफॉन साड़ी
नियॉन कलर की शिफॉन साड़ी में श्रीलीला अपने परफेक्ट फिगर को बड़ी खूबसूरती से फ्लॉन कर रही हैं. साड़ी को उन्होंने एक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस का अंदाज तस्वीरों में देखने लायक है.
यह भी पढ़ेंः Tamannaah Bhatia की तरह साड़ी में दिखना चाहती हैं रॉयल? तो देखें उनका स्टनिंग कलेक्शन