Akhilesh Yadav Poster Controversy: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के पोस्टर वाले विवाद ने तूल पकड़ लिया है.
Akhilesh Yadav Poster Controversy: संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पोस्टर विवाद ने तूल पकड़ लिया है. लगातार BJP और BSP अखिलेश यादव पर हमलावर दिख रही है. इस बीच SP का रिएक्श भी सामने आ गया है. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि भावना में बहकर कभी भी किसी पार्टी नेता की तुलना किसी भी महापुरुष से किसी भी संदर्भ में नहीं करें.
क्या है पोस्टर में ?
दरअसल SP के दफ्तर के सामने SP के सुप्रीमो अखिलेश यादव का एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ दिखाया है. इस पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहेब अंबेडकर का है और आधा चेहरा अखिलेश यादव का है. इसके बाद से इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. इस दौरान BJP ने उनके ऊपर कई गंभीर सवाल उठाए हैं और बाबा साहेब का अपमान बताया है.

BJP ने साधा निशाना
वहीं, आपको बता दें कि बाबा साहेब के साथ अखिलेश यादव के इस पोस्टर को लेकर SP के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान BJP ने उनपर निशाना साधते हुए कहा है कि बाबा साहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं, आज वह लखनऊ में 11बजे अंबेडकर प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने की घोषणा की है.
अखिलेश की कार्यकर्ताओं को नसीहत
अपने खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हम अपने सभी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रेम, स्नेह, समर्पण के लिए उनकी भावनाओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इसके साथ ही हम आपसे अपील करते हैं कि भावनाओं में बहकर कभी भी किसी पार्टी नेता की तुलना, किसी भी दिव्य और पूजनीय महापुरुष से किसी भी संदर्भ में न करें.
यह भी पढ़ें: जाति जनगणना पर सरकार के स्पोर्ट में राहुल गांधी, लेकिन रखी ये शर्तें; क्या होगी पूरी ये मांग?