Pakistan Break Ceasefire: पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस दौरान उसने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा उरी और अखनूर सेक्टरों में Loc पार किए बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की.
Pakistan Break Ceasefire: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद से ही LoC पर तनाव बढ़ा हुआ है. इस कड़ी में पाकिस्तानी सेना ने 7वीं बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. 30 अप्रैल की रात से 1 मई की सुबह के बीच LoC को पार किए छोटे हथियारों से फायरिंग की गई है. इस दौरान उसने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में फायरिंग की है. इसके बाद से भारतीय सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.
इसके पहले भी किया है उल्लंघन
इसके पहले भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है. वहीं, इस कड़ी में 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला और अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से गोलीबारी की जिसके बाद से भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.
आतंकी हमले के बाद से सरकार सख्त
वहीं, जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाल हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें सिंधु जल समझौता को रद्द करने, पाकिस्तान के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और हाई कमीशन में कर्मचारियों की संख्या को कम करने जैसे फैसले शामिल हैं. अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान पर गाज गिराई है. गृह मंत्रालय की अपील के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर बैन लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उस चैनल्स की वजह से भारत और उसकी सेना को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थी.
हमले में 26 लोगों की गई जान
आपको बता दें कि पहलगाम में ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था. इस दौरान 26 लोगों की हत्या की गई. उसके बाद से ही भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े फैसले ले रहा है जिसकी वजह से उसके मन में भी डर है. वहां के बड़े अधिकारी बौखलाहट से भरा बयान दे रहे हैं जिससे साफ मालूम चल रहा है कि पाकिस्तान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसका असर उनके फैसलों और लगातार सीजफायर के उल्लंघन करने से पता चल रहा है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील