Rule Change From Today : मई महीने की शुरुआत से ही देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं. इसमें ATM से लेकर रेलवे के टिकट से जुड़े कई बदलाव शामिल हैं.
Rule Change From Today : मई का महीना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही आज से देशभर में कई बदलाव होने वाले हैं जिनका असर आपकी जेब पर दिखाई देगा. वहीं, अगर आज से होने वाले बदलाव की बात करें तो इनमें ATM से लेकर रेलवे के टिकट से जुड़े कई बदलाव शामिल हैं. जहां, एक तरफ अब ATM से पैसे निकालना महंगा हो गया है तो दूसरी और रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किए हैं. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस बदलावों के बार में.
ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा

आज से ATM भी आपके जेब पर बड़ा असर डालने वाला है. इस कड़ी में अब ATM से कैश निकालना महंगा हो गया है. अब से जो लोग ATM मशीन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसके लिए चार्ज देना होगा. ऐसे में अगर कोई कस्टमर अपने होम बैंक के ATM के अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालता है, तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा, वहीं, दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये का भुकतान करना होगा.
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव

इसके साथ ही आज यानी 1 मई से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये किया गया है कि वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा. इसका मतलब है कि अब से आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं. वहीं एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है.
आज से RRB योजना लागू

आज का सबसे बड़ा बदलाव 11 राज्यों में One State-One RRB’ स्कीम प्रस्तावित है जो आज से लागू हो सकती है. इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर हो और ग्राहकों को और भी सुविधा मिल सके. ये बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात,मध्य प्रदेश के साथ कई अन्य राज्यों में लागू हो सकता है.
AMUL दूध हुआ महंगा

वहीं, लोगों के जेबों पर तगड़ा असर दिखने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि AMUL दूध महंगा हो गया है. इसको आज यानी 1 मई से लागू कर दिया गया है. देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि इसके पहले Mother Dairy ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.
यह भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान ने 7वीं बार तोड़ा सीजफायर, Loc पर फायरिंग; सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब