Hina Khan On Pahalgam Attack : टीवी एक्ट्रेस हिना खान खुछ समय पहले ही कश्मीर से छुट्टियां मना कर आई हैं. इसके बाद से वहां पर हुआ हमले को लेकर उन्होंने लिखा एक मुस्लिम होने के नाते उनका दिल टूट गया है.
Hina Khan On Pahalgam Attack : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी है. वहीं, इस हमले के कुछ दिनों पहले वह कश्मीर में ही थी. इस पोस्ट में हिना ने लिखा कि एक मुस्लिम होने के नाते उनका दिल टूट गया है. उन्होंने भारतीयों से माफी मांगी है.इस दौरान उन्होंने लोगों से ना बंटने की गुजारिश भी की है.

पोस्ट में हिना ने की मांग
पोस्ट शेयर करते हुए हिना ने लिखा कि यह काला दिन है. मेरी आंखें नम हैं और दिल बहुत भारी. अगर हम ये स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, खासकर मुस्लिम होने के नाते तो बाकी सब सिर्फ बातें हैं. साधारण बातें.. कुछ ट्वीट और बस..! जिस तरह से अमानवीय, ब्रेनवॉश आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया, जो मुस्लिम होने का दावा करते हैं, वह भयावह से भी परे है. मैं सोच नहीं सकती कि अगर किसी हिंदू को बंदूक की नोक पर अपना धर्म बदलने के लिए इस कदर मजबूर किया गया और उसके बाद उसे मार दिया गया.

मांगी माफी
अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि एक मुस्लिम होने के नाते मैं अपने सभी साथी हिंदुओं और अपने साथी भारतीयों से माफी मांगना चाहती हूं. हमले में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन भारतीय के तौर पर दिल टूट गया. एक मुस्लिम होने के नाते मेरा दिल टूट गया है. उन्होंने आगे लिखा कि पहलगाम में जो हुआ उसे मैं भूल नहीं सकती हूं. ये जो घटना हुई इसका असर मेरे और मेरे दिमाग पर हुआ है. इस समय हर भारतीय यहीं दर्द महसूस कर रहा है. मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं. उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति मिले. मैं उन आत्माओं के लिए प्रार्थना करती हूं, जिन्हें हमने खो दिया है.

देश के साथ खड़ी हूं
हिना ने अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह देश के साथ खड़ी हैं. अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हूं. मैं अपने देश का समर्थन करती हूं. उन्होंने लिखा कि एक भारतीय होने के मैं मानती हूं कि मेरे देश में सारे धर्म सुरक्षित और समान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बिना किसी शर्त के इस हमले का बदला लेने के लिए अपने देश के संकल्प के साथ खड़ी हूं.

यह भी पढ़ें: Hania Amir On Pahalgam : पहलगाम हमले ने हानिया के बॉलीवुड डेब्यू का तोड़ा सपना, PR गेम पर भारी पड़ी…