Nushrat Bharucha Modern Lehenga: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के मॉर्डन लहंगा लुक्स लेकर आए हैं.
23 April, 2025
Nushrat Bharucha Modern Lehenga: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म छोरी 2 को लेकर तारीफ लूट रही हैं. अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही ये फिल्म ऑडियन्स को काफी पसंद आ रही है. इस बीच हम आपके लिए नुसरत भरूचा के मॉर्डन लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. इस वेडिंग सीजन आप भी उनके जैसे लहंगे पहनकर लोगों की फेवरेट बन सकती हैं.

थाई हाई स्लिट लहंगा
मॉर्डन लुक के लिए आप भी नुसरत भरूचा की तरह थाई हाई स्लिट लहंगा पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज के साथ अपने स्टाइलिश लहंगे को पेयर किया.

लहंगा विद श्रग
नुसरत भरूचा ने एक बेबी पिंक लकर के लहंगे को मैचिंग ब्लाउज और श्रग के साथ पेयर किया. वैसे इस तरह के श्रग वाले लहंगे मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहे हैं.

ऑफ व्हाइट लहंगा
नुसरत भरूचा का ये ऑफ व्हाइट लहंगा आपको भी जरूर पसंद आएगा. इस लहंगे को पहनकर आपको एलीगेंट और मॉर्डन, दोनों लुक मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज में लगेंगी सबसे प्यारी, हर लड़की पर पड़ जाएंगी भारी; जब पहनेंगी मस्लिन कॉटन कुर्ता सेट

मैरून लहंगा
महिमा महाजन का डिजाइन किया हुआ मैरून लहंगा नुसरत भरूचा पर खूब जच रहा है. एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ ज़हरा स्टाइल ब्लाउज पेयर किया. इस वेडिंग सीजन मॉर्डन लुक के लिए आप भी इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं.

फ्रंट स्लिट लहंगा
ग्रे कलर का फ्रंट स्लिट लहंगा पहनकर नुसरत भरूचा बहुत ही बोल्ड लग रही हैं. आप भी उनकी तरह स्टनिंग लुक के लिए ऐसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं.

पिंक लहंगा
अगर आपको हैवी लहंगे पसंद नहीं आते तो नुसरत भरूटा का ये लुक देखिए. उन्होंने पिंक कलर के लाइटवेट लहंगे को बड़ी स्टाइल से कैरी किया है.
यह भी पढ़ेंः Malavika Mohanan का साड़ी स्टाइल देखकर आपको भी हो जाएगा उनसे प्यार, एक-एक लुक पर दिल बैठेंगे हार