Malavika Mohanan Saree Look: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस मालविका मोहनन साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं. आज आपके लिए उनका साड़ी कलेक्शन लाए हैं.
23 April, 2025
Malavika Mohanan Saree Look: साउथ की सबसे पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक मालविका मोहनन अपने स्टनिंग लुक्स के लिए मशहूर हैं. इंडियन और वेस्टर्न, वो दोनों तरह के आउटफिट्स में अच्छी लगती हैं. हालांकि, फैन्स को उनका ट्रेडिशनल लुक ज्यादा पसंद है. यही वजह है कि आज हम आपके लिए उनका साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. साड़ी में मालविका को देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा.

गोल्डन साड़ी
मालविका मोहनन का ये लेटेस्ट साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रीम और गोल्डन कलर की इस साड़ी में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

मैरून साड़ी
मैरून कलर की साड़ी में मालविका मोहनना का रूप और निखर रहा है. साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस बैक डिजाइन वाले सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया.

चिकनकारी साड़ी
सिर्फ चिकनकारी कुर्ती ही नहीं बल्कि साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं. अगर आपको भी मालविका जैसा क्लासी लुक चाहिए तो इस तरह की एक साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ेंः अपनी डिजाइनर साड़ियों के साथ पहने Anikha Surendran जैसे इयररिंग, मिलेगा सबसे खूबसूरत रॉयल लुक

फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मियों के मौसम में अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो मालविका मोहनन की ये लाइटवेट फ्लोरल प्रिंट साड़ी देखें. ऐसी साड़ियां आप गर्मी के मौसम में भी आसानी से कैरी कर सकेंगी.

साटन साड़ी
पीले रंग की साटन साड़ी को मालविका मोहनन ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. स्लीक ओपन हेयर, कानों में झुमकी और परफेक्ट न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया.

नेट साड़ी
गर्मियों के मौसम में कोई पार्टी या फंक्शन अटेंड करना भी एक टास्क बन जाता है. हालांकि, मालविका जैसी लाइटवेट नेट साड़ी आपके फंक्शन का मजा दोगुना कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज में लगेंगी सबसे प्यारी, हर लड़की पर पड़ जाएंगी भारी; जब पहनेंगी मस्लिन कॉटन कुर्ता सेट