US Attacks On Houthi Rebels: हूती विद्रोही समर्थित अल मसीरा टीवी ने हमले के बाद विस्फोट और क्षति के वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में जलते हुए ट्रक, मलबे के ढेर और मृत नागरिकों के शव दिखाई दे रहे हैं.
US Attacks On Houthi Rebels: अमेरिका इस समय हूती विद्रोहियों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है. यमन के रास ईसा तेल बंदरगाह पर गुरुवार देर रात अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई और 171 लोग घायल हो गए. यह जानकारी यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों ने दी है. हूती विद्रोहियों के अनुसार हमला उस समय किया गया जब बंदरगाह पर कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर काम कर रहे थे. इस हमले को लेकर हूती विद्रोहियों ने अमेरिका को बदला लेने की चेतावनी भी दी है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य हूती विद्रोहियों के ईंधन और आर्थिक संसाधनों को कमजोर करना था. अल-जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में रास ईसा बंदरगाह और इसके आसपास के क्षेत्रों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया. इस दौरान बंदरगाह कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर भी हमले की चपेट में आ गए.
यमन की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है रास ईसा बंदरगाह
गौर करने वाली बात ये है कि रास ईसा बंदरगाह यमन की अर्थव्यवस्था और मानवीय सहायता आपूर्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस बंदरगाह के माध्यम से यमन के 70 प्रतिशत से अधिक आयात और 80 प्रतिशत मानवीय सहायता की आपूर्ति होती है. हमले के बाद इस क्षेत्र में भारी विरोध देखा गया है, क्योंकि यह बंदरगाह देश की आर्थिक और मानवीय जरूरतों का प्रमुख केंद्र है.
हूती विद्रोहियों ने जारी किए हमले के वीडियो
हूती विद्रोही समर्थित अल मसीरा टीवी ने हमले के बाद विस्फोट और क्षति के वीडियो जारी किए हैं. इन वीडियो में जलते हुए ट्रक, मलबे के ढेर और मृत नागरिकों के शव दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में कई बंदरगाह कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका
इस हमले के बाद यमन में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी कार्रवाई की कड़ी निंदा की है और इसे यमन की संप्रभुता पर हमला करार दिया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस हमले के मानवीय और आर्थिक प्रभावों को लेकर चिंता जता रहा है.
ये भी पढ़ें.. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के बिगड़े बोल, भारत और हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर