Home Regional कौन है लेडी डॉन जिकरा, जिसका कुणाल हत्याकांड में आया नाम, हथियारों के साथ देती है सुपर पोज

कौन है लेडी डॉन जिकरा, जिसका कुणाल हत्याकांड में आया नाम, हथियारों के साथ देती है सुपर पोज

by Rishi
0 comment
Delhi-Kunal-Murder-Case

Delhi Kunal Murder Case: आरोपी साहिल की तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है. साहिल की ही बहन है जिकरा. साहिल इस समय अपनी नानी के घर पर ही रहता था.

Delhi Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कल शाम को झकझोर कर रख देने वाली घटना घटी. यहां 17 साल के युवक कुणाल की हत्या कर दी गई. इस मामले में एक लेडी डॉन का नाम भी सामने आ रहा है. कुणाल कल शाम को अपने घर से दूध लेने के लिए बाहर निकला, 100 मीटर की दूरी पर ही उसकी 4 नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में एक आरोपी की पहचान भी घरवालों ने कर ली है. पहचाने गए आरोपी का नाम साहिल बताया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली की लेडी डॉन जिकरा का नाम भी सामने आ रहा है.

कुणाल के घर से थोड़ी दूरी पर रहता है साहिल

आरोपी साहिल की तलाश में दिल्ली पुलिस जुटी हुई है. साहिल की ही बहन है जिकरा. साहिल इस समय अपनी नानी के घर पर ही रहता था. लेकिन जब पुलिस उसके घर जांच करने पहुंची तो वहां ताला पड़ा हुआ था. पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि कल तक दोनों नानी के घर पर ही मौजूद थे, लेकिन घटना के बाद फरार हो गए. साहिल की नानी के घर से कुछ ही दूरी पर कुणाल का भी घर है.

सूत्रों के अनुसार कुछ साल पहले जिकरा के भाई के ऊपर एक हमला किया गया था. इस हमले के पीछे कुणाल और उसके साथियों का हाथ बताया जाता है. लेकिन साहिल उस हमले से किसी तरह बच गया था. इस मामले में हत्या के प्रयास के तहत 307 की धारा में केस भी दर्ज किया गया था. लेकिन कल जिस तरह से साहिल ने कुणाल की हत्या की वो उसका ही बदला बताया जा रहा है. लेकिन जिकरा की वहां घटना के दौरान मौजूदगी को लेकर अभी भी जांच चल रही है.

कौन है लेडी डॉन जिकरा ?

जिकरा के बारे में इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा हो रही है. जिकरा गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रैंड जोया की बाउंसर हुआ करती थी. जिकरा को हथियारों का शौक है, ये बात उसके शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उसकी हथियारों के साथ पोस्ट की गई तस्वीरों वीडियोज से जाहिर होती है. होली के दिन भी जिकरा ने सोशल मीडिया पर हाथ में देशी कट्टा लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद पुलिस ने उसको अरेस्ट भी किया था. पुलिस के साथ कोर्ट की पेशी के दौरान भी ये वीडियो रील बनवाकर सोशल मीडिया पर अपना दमखम दिखाया करती थी. इसके साथ ही इसकी इस धाक को देखकर कई लड़के इसके साथ जुड़े हैं जो इसके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इस मामले में कुणाल के परिवार का आरोप है कि लेडी डॉन जिकरा का भी हत्याकांड में हाथ है.

ये भी पढ़ें..BJP Leader :कौन हैं BJP नेता जो 61 साल की उम्र में बनने जा रहे हैं दुल्हा? पार्टी में मिली पार्टनर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00