National Herald Case : नेशनल हेराल्ड का जीन एक बार राष्ट्रीय राजनीति में उभरकर आ गया है. मामला यह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
National Herald Case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. वहीं, चार्जशीट दाखिल होने के बाद देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए जांच एजेंसी ED का इस्तेमाल कर रही है. इस मामले में कांग्रेस की राज्य इकाइयां ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
नेशनल हेराल्ड में कोई दम नहीं
वहीं, कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में कोई दम नहीं है. इसे लंबे समय से खींचा जा रहा है. यह मामला राजनीति से प्रेरित है. हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे और हमें न्याय मिलेगा. विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं है, वे सिर्फ विपक्ष की छवि खराब करना चाहते हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में BJP जिस राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है, उसे जनता स्वीकार नहीं करेगी।
— Congress (@INCIndia) April 16, 2025
ये पूरी तरह से फर्जी मामला है, जिसके दम पर विपक्ष को डराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी अंग्रेजी हुकूमत से नहीं डरी तो BJP से क्या डरना?
BJP लाख कोशिश… pic.twitter.com/j81jkDCGRC
नेशनल हेराल्ड मामले पर BJP का हमला
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदर्शन करने के अधिकार मैं चुनौती नहीं दूंगा. लेकिन मैं पूछता हूं कि यह प्रदर्शन किस बात के लिए हो रहा है? जब बिहार में जमीन के बदले में नौकरी वाले मामले में भी लालू प्रसाद के खिलाफ ईडी जब चार्जशीट दाखिल करती है तो वहां पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जाता है, क्या अब कांग्रेस भी इस मॉडल को लागू कर रही है. बता दें कि दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने और जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रही है.
इसके अलावा कांग्रेस राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से विपक्ष को कोर्ट में घसीटा जा रहा है, उसका एकमात्र कार्य I.N.D.I.A गठबंधन परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुजरात में एक सम्मेलन होता है और उसमें राहुल गांधी अपना संबोधन देते हैं उसके बाद दिल्ली में चार्जशीट फाइल कर दी जाती है.
यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ED करेगी पूछताछ, फेसबुक पोस्ट के जरिए दी जानकारी; कहा- मैं तैयार हूं