उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया.
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु करवाया. मंगलवार को एक कार और निजी बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर) अभिषेक पांडे ने पीटीआई को बताया कि यह घटना बिठूर क्षेत्र के नारामऊ में जीटी रोड पर हुई,जब कार नारामऊ से उन्नाव जा रही थी.इस दौरान कार चालक ने सीएनजी स्टेशन की ओर मुड़ते समय पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और इसके बाद भागने का प्रयास किया. इसी अफरातफरी में तेज रफ्तार कार के चालक ने बस को भीषण टक्कर मार दी.
एसीपी ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के सहयोग से कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने शिवली रोड निवासी आकांक्षा मिश्रा (30) और बर्रा निवासी अंजुला मिश्रा (32)को मृत घोषित कर दिया. वे दोनों शिक्षिका के रूप में काम करती थीं.
हादसे के बाद बस छोड़कर चालक फरार
पांडे ने बताया कि कार चालक कल्याणपुर निवासी विशाल द्विवेदी (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार दो अन्य लोगों रिचा अवस्थी और अशोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि बस को जब्त कर लिया गय़ा है.घटना की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने मंजीत महल गिरोह के गुर्गे को हथियारों के जखीरे के साथ किया गिरफ्तार, गैंगवार टला